श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन के पहले दिन सजाया भगवान गणपति जी को पूजते हुऐ विधायक स्वरूप के श्रृंगार दर्शन
श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा इस मौके पर महाकाल को भांग और मेवों से श्रृंगारित किया जाएगा, वही सावन के पहले दिन भगवान गणपति जी को पूजते हुऐ विधायक स्वरूप के श्रृंगार दर्शन सजाया गया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि सावन के पहला सोमवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में प्रातःकाल महाकाल पर दुग्धाभिषेक के पश्चात विल्प - पत्र से पूजा-अर्चना की जावेगी।
दोपहर की सभा में महाकाल पर भांग व मेवों से श्रृंगारित किया जायेगा। श्रृंगार में 500 ग्राम बादाम 500 ग्राम काजू 100 ग्राम पिस्ता 100 ग्राम किसमिस व अनार दाने और 250 ग्राम भांग से महाकाल को श्रृंगारित किया जाएगा। सायं काल 6 बजे से रात्रि को 10 बजे तक श्रृंगार दर्शन होंगे।
अग्रवाल ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन के प्रथम दिवस पर भगवान गणपति जी को पूजते हुऐ विधायक स्वरूप के श्रृंगार दर्शन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें