- माल लदान बढ़ाने के लिए दिए निर्देश
कोटा मंडल के दौरे पर आए पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने दूसरे दिन मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा सहित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत (संयोजक), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री रचिता सत्यवादी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) प्रेम सिंह ने भाग लिया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल में माल परिवहन को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अपर महाप्रबंधक महोदय को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई । श्री चौधुरी ने मार्केटिंग प्रयासों में और तेजी लाने के निर्देश दिए । इसके लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारियों को छोटे, मझले, बड़े सभी माल व्यापारियों, वाणिज्यिक संगठनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रेलवे की प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा ।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों के अलावा सभी माल गोदाम एवं गुड्स साइडिंग में कार्यरत स्टाफ, वाणिज्य निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों के अलावा समस्त स्टाफसे आग्रह किया है कि वे पार्टियों से मिलकर उन्हें रेलवे की नीतियों और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दें और रेलवे के जरिए माल लदान बढ़ाने में अपना योगदान देने का अधिक से अधिक प्रयास करें । उन्होंने विश्वास जताया कि कोटा मंडल की टीम अपने सामूहिक प्रयासों से रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय पर हासिल करने की पूरी कोशिश करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें