श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन के प्रथम सोमवार को महाकाल को भांग और मेवों से श्रृंगारित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का जयकारा गूंज उठा। बड़ी संख्या में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भोलेनाथ का दर्शन किए और परिवार के लिए मंगलकामनाएं की।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में प्रातःकाल की बेला में महाकाल का दुग्धाभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे तक भक्तों ने विल्प- पत्रो एवं दुग्ध-धार से महाकाल की पूजा-अर्चना की।
दोपहर में महाकाल को विभिन्न सुगंधित पुष्प-पराग से मसाज कर 250 ग्राम भांग व 1-250 किलो मेवों एवं 2 किलो फल से श्रृंगारित किया गया।
संध्या महा-आरती के पूर्व ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। महाकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि दर्शन करने वालों में सरकारी नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें