कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग में व्याप्त समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 26 जुलाई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा तथा भरतपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, रामगंजमण्डी, शामगढ़ के सहायक मण्डल अभिंयंता कार्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया। धरने से पूर्व कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली भी दी गई।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने धरने के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं से प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराते रहते है परन्तु प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। ट्रेकमेन्टेनर्स को प्रदान किये जाने वाले प्रोटेक्टिव गियर्स जैसे विंटर जैकेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जैकेट का वितरण नहीं किया जा रहा है अभी बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है परन्तु कर्मचारियों को अभी तक भी रेन कोट प्रदान नहीं किये गये है।
इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सर्दी, गर्मी तथा बरसात के मौसम में बिना अपनी जान की परवाह किये कार्य करता है तथा प्रोटेक्टिव गियर्स न मिल पाने के कारण कर्मचारियों को कार्य करने में भी बहुत मुश्किल होती है तथा उनकी सुरक्षा का भी खतरा बना रहता है। कर्मचारियों के रेलवे आवास भी बहुत जर्जर अवस्था में है उनकी भी मरम्मत नहीं की जा रही है। कर्मचारी इन जर्जर आवासों में रहने को मजबूर है।
धरने के दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष श्री जी पी यादव ने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग विशेषकर ट्रेकमेन्टेनर भारतीय रेल की रीढ़ की हड्डी है परन्तु उन्हें जबरन चार्जशीट देकर अनावश्यक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। कर्मचारी के द्वारा छोटी सी गलती हो जाने पर उसे चार्जशीट थमा दी जाती है जिससे कर्मचारियों में मानसिक तनाव उत्पन्न होता है जो कि रेलवे एवं कर्मचारियों दोनों के लिए ही बहुत खतरनाक सिद्ध हो सकता है। रेलवे बोर्ड के नियमों की अवहेलना करते हुए कर्मचारियों का अनावश्यक रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कर दिया जाता है।
इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं को लेकर भरतपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, रामगंजमण्डी, शामगढ़ में भी सहायक मण्डल अभियंता कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया तथा सहायक मण्डल अभियंता को इंजीनियरिंग विभाग से जुडी समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा गया।
धरने में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष एस के गुप्ता, आर. सी. मीना, दिनेश मीना, फिरोज खान, श्रीराम, अब्दुल कलाम, मुकेश सिंह, रनवीर, रामनरेश, सोएब, अनन्त कुमार, सोनू सहित सैंकड़ों की संख्या में संघ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें