- देश विदेश के 4 हजार 200 से अधिक केंद्रों पर ऑनलाइन किया योग
- कोटा संभाग के 40 केंद्रों के 125 साधकों ने की सामूहिक योग साधना
- 3 अगस्त को मनाया जाएगा ऑफलाइन स्मृति दिवस
भारतीय योग संस्थान ने अपने संस्थापक प्रकाश लाल की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में ऑनलाइन योग करके बड़े उत्साह से मनाया। इस मौके पर उनके द्वारा किये मानव सेवा के कार्यो को याद किया गया। यह स्मृति दिवस देश विदेश के सभी 4200 से अधिक केन्द्रो पर आयोजित किया गया। कोटा संभाग के सभी 40 केन्द्रो के 125 से अधिक साधको ने कोटा विभाग अध्यक्ष राजेश जी चतर की अध्यक्षता में सामूहिक योग साधना कर इसे हर्षोल्लास से मनाया।
इस सामूहिक योग साधना के कार्यक्रम में पद्मासन,गहरे-लम्बे श्वास,ॐध्वनि,गायत्री मंत्र भावार्थ सहित- शर्मिला जी जैन,कटिचक्रासन- सुमन जी खंडेलवाल, त्रिकोणासन- अजय जी गौतम, सूर्य नमस्कार,शवासन- मीनू जी भागचंदानी, ताड़ासन- ममता जी कोठारी, आकर्णधनुरासन - प्रेम तिवारी जी, वज्रासन,शशकासन भाग 1- रेखा जी, उष्ट्रासन,शिथिलासन दाईं ओर- अंकेश जी जैन, शलभासन,शिथिलासन बाईंओर--- आर.बी.गोयल जी, पादोत्तानासन,शवासन -श्रीमती आशा जी आहूजा, मधुर हंसी- प्रीतम जी खटवानी, प्रकाश लाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश एवं त्राटक- कोटा विभाग अध्यक्ष राजेश जी चतर, नाडी शोधन-कैलाश जी शर्मा, अग्निसार- सविता जी मंत्री,ध्यान - अशोक जी जैन, भजन - राजरानी जी जैन, प्रार्थना एवं शांति पाठ- कंचन जी करमचंदानी ने करवाया।
सातों जिले के प्रधान एन.एस.वालिया जी,यू.के.कपूर जी,वी.के.बंसल जी,सी.एल.वर्मा जी,एम.के.गुप्ता जी,संतोष गुप्ता जी,रूचि गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
दिल्ली से राजस्थान के कार्यकारी प्रांतीय प्रधान श्री किशोर जी ने संस्थान की जानकारी दी एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। राजेश जी चतर ने आभार व्यक्त किया।
ऑफलाइन स्मृति दिवस 3 अगस्त को :
ऑफलाइन स्मृति दिवस कार्यक्रम 3 अगस्त 21 को गणेश उद्यान में मनाया जायेगा। जिसमे स्वास्थ लाभ लेने के लिए कोई भी भाग ले सकता है। संस्थान की ओर से सभी कोटा वासियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें