चंबल नगरी कोटा में सावन महीने में भगवान भोले शंकर की आराधना को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है, वही शिवालयों में भी भोले भंडारी का नित्य अलग-अलग रूप में श्रंगार किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में आज ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान का मन - मोहनी स्वरुप झांकी दर्शन सजाया गया। इसी प्रकार मंदिर के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन की श्रृंगार श्रृंखला में आज महाकाल का बाल- स्वरुप झांकी दर्शन सजाया गया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान भोलेनाथ और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी के दर्शन किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें