सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टीटीई एवं चेकिंग स्टाफ को भोजन के लिए चुकाने पड़ रहे हैं दुगने दाम!

- रेलवे के रतलाम मंडल का मामला 
- पीड़ित चेकिंग स्टाफ ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को दी शिकायत
- टीटीई रेस्ट हॉउस में संचालित मैसर्स अन्नपूर्णा भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ दी शिकायत
आवाज टुडे न्यूज़ रतलाम।
रेलवे में यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले टीटीई एवं चेकिंग स्टाफ को रतलाम मंडल में भोजन के लिए दुगने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। यहां टीटीई रेस्ट हाउस में संचालित भोजनालय व कैंटीन संचालक की ओर से निर्धारित दर से दोगुना राशि वसूली की जा रही है। जिससे चेकिंग स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित चेकिंग स्टाफ में रतलाम मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को शिकायती पत्र लिखा है, जिसमें चेकिंग स्टाफ में भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ शिकायत देकर भोजन निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाने की मांग की है।

भारतीय रेलवे की यात्रा के दौरान कोई भी यात्री बिना टिकट की यात्रा नहीं करें, इसकी जांच के लिए प्रत्येक ट्रेन में टीटीई की ड्यूटी लगाई जाती है। यह ट्रेनों में सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं और चलती ट्रेन में सभी यात्रियों के टिकटों की जांच करते हैं। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से वह निर्धारित मात्रा में जुर्माना वसूल कर रेलवे का राजस्व रोकते हैं और उसकी आय में बढ़ोतरी करते हैं। जब यह चेकिंग स्टाफ अपने निर्धारित स्टेशन तक पहुंच जाता है तो वहां इनके लिए रेस्ट हाउस बने होते हैं। जहां यह वापसी के सफ़र से पहले आराम करते हैं। इसके साथ ही इन रेस्ट रूम में रेलवे की ओर से निर्धारित राशि के अनुसार चेकिंग स्टाफ को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन रतलाम मंडल के रेस्ट रूम में चेकिंग स्टाफ से भोजन के लिए निर्धारित राशि की बजाए दुगनी राशि वसूल की जा रही है। 
रतलाम मंडल के रेस्ट हाउस में मैसर्स अन्नपूर्णा भोजनालय एवं टिफिन सेंटर की ओर से चेकिंग स्टाफ के लिए भोजन बनाया जाता है। यहां भोजन के लिए निर्धारित दर ₹5 है लेकिन यहां चेकिंग स्टाफ से भोजन के लिए ₹10 वसूले जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को दी अपनी शिकायत में चेकिंग स्टाफ ने लिखा है कि भोजनालय संचालित करने वाली महिला निर्धारित राशि से दुगनी राशि देने को कहती है। चेकिंग स्टाफ जब निर्धारित रकम देने की कहता है तो भोजनालय संचालिका सोयाबीन के तेल में खाना बनाने की बात करती है। चेकिंग स्टाफ ने कहा कि रेस्ट हाउस के भोजनालय में नियमानुसार सरसों के तेल में खाना बनाने की शर्त है लेकिन भोजनालय स्टाफ की ओर से उनसे अधिक राशि वसूल की जा रही है। चेकिंग स्टाफ में अपनी शिकायत में लिखा है कि ट्रेनों में चेकिंग के बाद जब वह रेस्ट हाउस जाते हैं तो वह खाना खाकर आराम करना चाहते हैं लेकिन खाना खाने के पहले ही अधिक राशि को लेकर उनका विवाद हो जाता है। इसलिए रेलवे चेकिंग स्टाफ की समस्या पर ध्यान दें और रेस्ट हाउस में खाना निर्धारित राशि के अनुसार दिलवाने की व्यवस्था करावे। चेकिंग स्टाफ ने तो अपनी शिकायत दे दी है अब देखने वाली बात होगी की रेलवे प्रबंधन चेकिंग स्टाफ की की समस्या को कब दूर करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज