- रेल कर्मचारियों की समस्याओं से प्रशासन को कराया अवगत
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की वर्ष 2021 की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को वर्चुअली आयेाजित की गई। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष श्री जी पी यादव, मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक सहित संघ के पदाधिकारियोंन ने भाग लिया एवं मण्डल में व्याप्त समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि मण्डल में रेल कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को रहने के लिए रेलवे आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिनमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को निवास करने में काफी परेशानी होती है। मण्डल में रेलवे आवासों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। कोरोना में लाॅकडाउन के कारण अथवा कोरोना से ग्रसित होने के कारण जो कर्मचारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो सके उनके विशेष अवकाश स्वीकृत नहीं किये जा रहे है जबकि रेलवे बोर्ड से एवं मुख्यालय से पत्र के माध्यम से कर्मचारियों को विशेष अवकाश दिये जाने संबंधी आदेश दे दिये है उसके उपरांत भी उन्हें विशेष अवकाश स्वीकृत नहीं किये जा रहे है। एक ओर तो रेल प्रशासन रेलवे राजस्व बचाने की बात करता है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के अनावश्यक रूप से प्रशासनिक हित में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किये जा रहे है। जबकि रेलवे बोर्ड के आदेश है कि सितम्बर 2021 तक किसी भी प्रकार के आवधिक स्थानांतरण नहीं किये जाये परन्तु रेलवे बोर्ड से जारी आदेशों की भी पालना नहीं की जा रही है।
मण्डल में कर्मचारियों की अनेक समस्याएं है जिनपर प्रशासन का ध्यान नहीं है। इन्हीं समस्याओं से बैठक में प्रशासन को अवगत कराया गया तथा कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी कहा गया। मण्डल रेल प्रशासन श्री पंकज शर्मा ने संघ को आवश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें