सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री राधा कृष्ण मंदिर में गूंजा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया। रात्रि को 11 बजे ठाकुर श्री का विभिन्न सुगंधित जलों द्वारा अभिषेक किया गया। लड्डू गोपाल को नूतन वस्त्र धारण कराए गए। तत्पश्चात अलंकारों से श्रृंगारित कर रजत हिंडोले में विराजमान किया गया। रात्रि को 12 बजे महा-आरती हुई। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि प्रात 5 बजे से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया जो दोपहर 2बजे तक अनवरत रूप से चलता रहा। सायं 05 बजे से ही भक्तों का तांता लगने लगा गया। इस के बाद 7 बजे नन्दोत्सव मनाया गया। ठाकुर श्री को शीश पर धारण कर नन्द बाबा लड्डु गोपाल को भक्तों के मध्य ले ग्रे और शुरू हो गया नन्द- महोत्सव। नारद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हांथी दीना और देना की पालकी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। दर्शन का क्रम रात्रि को 10 बजे तक चलता रहा।

के.बी.सी. कन्टेसटेन्ट देशबन्धू पांडे का वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया सम्मान

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा के.बी.सी. कन्टेसटेन्ट देशबन्धू पांडे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह संघ के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें संघ के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मान समारोह में श्री देशबन्धु पांडे का वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक द्वारा शॉल, तिरंगी पट्टी एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई। इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि केवल पश्चिम मध्य रेलवे ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि भारतीय रेल के देशबन्धु पांडे ने के.बी.सी. में हिस्सा लिया। इससे अन्य रेलवे कर्मचारियों में भी जोश एवं आगे बढ़ते रहने की भावना का संचार होता है। अमिताभ बच्चन जो कि सदी के महानायक है उनसे मिलना ही लोगों का सपना होता है और देशबन्धु पांडे जी तो साक्षात बैठकर के.बी.सी. में जिस प्रकार सहजता एवं सरलता से भाग लेकर आये हैं वो एक उदाहरण है। इस अवसर पर के.बी.सी. कन्टेसटेन्ट श्री देशबन्धु पांडे ने सम्मान स...

जरुरी सुचना, कोटा में 1 सितम्बर को बाधित रहेगी जलापूर्ति

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शहरी जल योजना अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत करवाये जा रहे कार्यो में 1100 एमएम पाईप लाईन के मिलान कार्यो के लिए बुधवार 1 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे से शटडाउन लिया जायेगा। अधिशाषी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि 1100 एमएम पाईप लाईन के मिलान कार्यों के लिए 1 सितम्बर को सायंकाल की जलापूर्ति बाधित रहेगी तथा आगामी जलापूर्ति गुरूवार 2 सितम्बर को नियमित रूप से की जायेगी। इन क्षेत्रों में रहेगी जलापूर्ति बाधित- अधिशाषी अभियंता बताया कि वितरण उपखण्ड प्रथम के अन्तर्गत आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र नया कोटा शहर दादाबाड़ी, बसन्तविहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर ;त्भ्ठद्धए विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी-गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम बोम्बे योजना, आरकेपुरम ए,बी,सी, मेड़िकल कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी एवं जवाहर नगर डिस्ट्रीक्ट सेन्टर। इसी प्रकार वितरण उपखण्ड द्वितीय का सम्पूर्ण विज्ञान नगर ...

अग्रवाल समाज अजमेर महिला शाखा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर की महिला शाखा द्वारा अध्यक्ष श्रीमती शशि जी अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला, ब्लू केसल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।     संस्था महासचिव श्रीमती अनिता बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने श्री कृष्ण भगवान के सुंदर मधुर भजन प्रस्तुत किये, कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।    इस अवसर पर महिला कोषाध्यक्ष श्रीमती शारदा जिन्दल, सचिव श्रीमती रेणु मित्तल, श्रीमती बीना गुप्ता, कविता अग्रवाल, सन्तोष बंसल, सरोज बंसल, सुशीला बिन्दल, श्रीमती उषा बंसल आदि पदाधिकारियों ने श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव, श्री कृष्ण लीला, महारास आदि के मनमोहक भजन "राधे कृष्णा राधे कृष्णा....., "सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया......, "झूमेंगे गायेंगे खुशियां मनाएंगे, जन्म उत्सव आज आपका मनाएंगे...... सहित कई प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ श्री राधा कृष्ण मंदिर

आवाज टुडे न्यूज कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सारा मंदिर परिसर कृष्णमय नजर आया। एक और जहां श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही मंदिर में भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार सभी का मन मोह रहा था। इस मौके पर भगवान भोले शंकर सभी कृष्णमई श्रंगार किया गया। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि सुबह की सभा में ठाकुर श्री का विभिन्न सुगंधित जलों एवं पुष्प-पराग द्वारा महाभिषेक किया गया। केसर व माखन की उपटन की गई।केवड़े -जल से स्नान हुआ। तत्पश्चात नवीन परिधान धारण कराया गया। गुलाबी रंग में अलोकिक परिधान के साथ शुरू हुआ श्रंगार का कार्य, विशेष श्वेत मोतियों से निर्मित गलकंठ हार अनुपम सरपेश, राधारानी की शीश-पट्टी देखते ही बनती थी। श्रंगारित कान्हा भी यही कह रहे थे कि स्वास्थ का पूरा ध्यान रखो मैं तो हर पल भक्त के साथ ही हूं।  संध्या महा-आरती में सरकारी आदेश की पालना करते हुए मास्क एवं दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।

कृष्ण जन्माष्टमी पर नाग नागिन मंदिर में सजाई भगवान की मनमोहक झांकी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगरी कोटा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप का विशेष श्रृंगार किया गया और कान्हा की विशेष पूजा अर्चना कर उनका जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान शहर भर में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की का जयघोष सुनाई दिया। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर  मेंं भी जन्माष्टमी का उत्सव विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भी विशेष श्रंगार किया गया। भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद मांगा।

खेल दिवस पर निकाली वैक्सीनेशन मोटरसाइकिल जागरूकता रैली

- एसडीएम और अधिशासी अधिकारी ने मेला मैदान के बाहर कराया नुक्कड़ नाटक - कोरोना से सिर्फ दो ही चीज बचा सकती है पहला वैक्सीन और दूसरा मास्क-- एसडीएम आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। पुष्कर  नगर पालिका द्वारा और उपखंड कार्यालय और जन सहयोग से खेल दिवस के अवसर पर  वैक्सीनेशन जागरूकता वाहन रैली का एसडीएम सुखाराम पिंडेल और अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत और पार्षद रवि बाबा जय नारायण जगदी नारायण दायमा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का नेतृत्व किया। नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान मैं खेल दिवस के अवसर पर एसडीएम सुखाराम पिंडेल और अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत पार्षद  रवि बाबा जय नारायण देवी नारायण दायमा ने ब्रह्मा मंदिर से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके एसडीएम कार्यालय पर रैली का समापन किया गया और ब्रह्मा मंदिर  पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर शानदार नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया और एसडीएम और अधिशासी अधिकारी ने रैली का नेतृत्व करते हुए मेला मैदान के बाहर रैली को रोककर जन-जन को जागरूक करने के लिए कराया नुक्कड़ नाटक जहां सैकड़ों की तादाद में...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रोशनी से जगमगाएगा श्री राधा कृष्ण मंदिर

- मंदिर में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। तलवंडी श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव 30 अगस्त सोमवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।पूरे भवन पर विद्युत सज्जा की जावेगी श्वेत  रोशनी में सारा भवन जगमग कर रहा है। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म के दिवस पर भगवान श्री राधा कृष्ण का विभिन्न सुगंधित जलों द्वारा  अभिषेक किया जाएगा। माखन से उपटन कर एवं सुगंधी इत्रों द्वारा सुभाषित कर नए वस्त्र धारण कराए जाएंगे तत्पश्चात श्रृंगार का कार्य शुरू होगा जिसमें नए लाए हुए आभूषण से श्रृंगारित किया जाएगा। पूरा भवन नाना प्रकार के पुष्पों द्वारा सजाया जाएगा तथा गर्भ का अलौकिक शृंगार किया जाएगा। संध्या महा-आरती 7:30 बजे होगी। रात्रि को 11:30 बजे लड्डू गोपाल का विभिन्न रसों द्वारा विभिन्न जलौं द्वारा महा-अभिषेक होगा। घड़ी की सुई का एकाकार होने पर ठीक 12:00 आकाश से दुद्मीया बजने लग जाएंगी किसी महान श्रर्वेश्रर के आगमन की सूचना। ढोल नगाड़ों के साथ विश्व के रचेता सर्वैशर र्श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव का...

हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवम सम्मान समारोह 5 सितंबर को

- पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में होगा आयोजन - पत्रकार सुरक्षा कानून पर रखेंगे प्रस्ताव - हाडौती के समस्त संगठनों के पत्रकार होंगे शामिल आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में चौथे स्तंभ पत्रकारों का सम्मान जरूरी है। इसी संकल्प को लेकर पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में 5 सितंबर को कोटा संभागीय मुख्यालय पर हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा।   पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा के जिला अध्यक्ष के के शर्मा "कमल" ने बताया कि 5 सितंबर को संभागीय हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह कोटा में रायपुरा के समीप थेगड़ा रोड स्थित राधिका रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष  शर्मा  ने बताया कि पत्रकारों के हितार्थ सदैव तत्पर रहने वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे  की कोटा समेत बारां बूंदी झालावाड़ जिला, कोटा महानगर एवं सुल्तानपुर इटावा सांगोद रामगंजमण्डी लाडपुरा उपखंड की कार्यकारिणी के सहयोग से कोटा संभागीय मुख्यालय पर 5 सितंबर को आयोजित होने वाले हाडोती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह के लिए आ...

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया घर-घर सर्वे, 66 कोरोना संदिग्धों को दी दवाई

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  कोरोना और मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे अभियान में शनिवार को 819 टीमों ने 22710 घरों का सर्वे किया। इस दौरान मिले आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 66 व्यक्तियों को दवाईयां दी। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि सर्वे के दौरान कोविड संदिग्धों की थर्मल स्केनर से तापमान व पल्स-ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन भी जांचा गया। सर्वे में हाई रिस्क ग्रुप के 25 व्यक्ति भी मिले, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दिखाकर परामर्श लेने की सलाह दी गई। टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी करते हुए घरों में 40450 पानी के जल पात्रों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिण्डे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा होने वाले टायर, कबाड़ आदि को चैक किया तथा 294 जल पात्रों/कंटेनरों को उपचारित किया। वहीं, बीमारियों से बचाव रोकथाम के जागरूकता पम्पलेट व फोल्डर भी बांटे।

रोडवेजकर्मियों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन कोटा डिपो की और से पर्यावरण दिवस पर रोडवेज कार्यशाला में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के जरिए रोडवेज कर्मी में जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही पेड़ों की रक्षा करने का भी संकल्प लिया।  पौधरोपण कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम वशिष्ट एवं कार्यकारी अध्यक्ष फेडरेशन मुरारी लाल वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ कई अन्य रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।

निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा शिविर प्रारंभ

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। संत कंवर राम कॉलोनी स्थित संत कुटीर में संत कंवर राम सोसाइटी एवम श्री मिकाओ रेकी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर, एवं रेकी चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का विधिवत उद्घाटन साँय 5  बजे कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया। नगर निगम अजमेर के वार्ड नंबर 4 के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि शिविर 27 से 29 अगस्त तक साँय 5  से 7 बजे तक जारी रहेगा। शिविर में बिना किसी दवा के प्रशिक्षित चिकित्सको द्वारा एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा पद्धति द्वारा लकवा , गठिया , रीढ की हड्डी से सम्बंधित रोग ,पेट दर्द , पेट के रोग,साइनस आदि का उपचार किया जाएगा। 

एनएफआईआर के महामंत्री एम राघवैय्या ने रेल मंत्री से की बोनस की मांग

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैय्या ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उत्पादकता आधारित बोनस देने की मांग की।  वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि डॉक्टर एम राघवैय्या ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के दौरान तीन हजार से अधिक रेल कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई किन्तु रेल कार्य में कोई बाधा नहीं आने दी और पिछले वर्षाें की तुलना में लदान भी अधिक हुआ जिससे रेलवे का ओपरेटिंग रेशियों भी सुधरा है। इसमें लगातार 24 घंटे रेल कर्मचारियों ने जो मेहनत की है वह परिलक्षित होती है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से स्पेशल गाड़ियों जैसे किसान स्पेशल, श्रमिक स्पेशल, पार्सल स्पेशल, दूध स्पेशल, ऑक्सीजन स्पेशल जैसी गाड़ियों का संचालन किया, वह अपने आप में एक उदाहरण प्रस्तुत करता है जिसे देखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में बोनस का भुगतान भी अधिक हो, ऐसी मांग एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैय्या ने रेल मंत्री महोदय से की।

ज्योतिष सम्राट स्वर्गीय पंडित घनश्याम शर्मा को किया नमन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति ज्योतिष सम्राट और सभी शास्त्रों के ज्ञाता प्रकांड पंडित स्वर्गीय घनश्याम शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कोटा में मनाई गई। इस मौके पर स्वर्गीय पंडित शर्मा के अनुयायियों और उनके परिजनों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। नाग नागिन मंदिर के पंडित मुकुट शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय घनश्याम शर्मा की कोटा शहर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में ज्योतिष सम्राट के रूप में पहचान रही है एक और जहां वह त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति थे वहीं दूसरी ओर सभी शास्त्रों के ज्ञाता और प्रकांड पंडित है ऐसे में उनके पूरे राजस्थान में बड़ी संख्या में अनुयायी है।  ज्योतिष सम्राट स्वर्गीय पंडित घनश्याम शर्मा की शुक्रवार को 15 वी पण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके अनुयायियों और परिजनों ने पंडित शर्मा के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय पंडित घनश...

घरेलू कामगार महिलाओं को दी कानूनी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

- राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन की ओर से लगाया गया शिविर  - शिविर के मुख्य वक्ता रहे एडवोकेट बीटा स्वामी  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। घरेलू कामगार महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनी जानकारी और सामाजिक सुरक्षा को लेकर बरडा बस्ती में एक शिविर आयोजित हुआ। राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन की ओर से आयोजित शिविर में कामगार महिलाओं को कानूनी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के मुख्य वक्ता एडवोकेट बेटा स्वामी रहे। राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन की सिस्टर कीर्ति और पूजा ने बताया कि घरेलू कामकाजी महिलाओं में जागरूकता के अभाव में उनका शोषण हो रहा है। इसी दिशा में जागरूकता के लिए आज एडवोकेट बीटा स्वामी को शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया। उन्होंने  महिलाओ को कानूनी जानकारी और सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी दी। शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद कमलकांत, आयोजिका रेहाना, जमुना उपस्थित रहे।

पार्षदों का भरपूर सहयोग, वैक्सीनेशन का कार्य तेज

आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर/पुष्कर।  "पार्षदों का भरपूर सहयोग" "वैक्सीनेशन का कार्य तेज" नगर पालिका पुष्कर द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन जागरूक कार्यक्रम के अंतर्गत  सभी   वार्डों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जन-जन को जागरूक अभियान मैं तेजी लाने के  लिए नगर पालिका पुष्कर द्वारा वार्डो में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में तीसरी लहर की आने की संभावनाओं को देखते हुए और पुष्कर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन  कराने के लक्ष्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पहली डोज और दूसरी डोज  सभी को लगे और  दूसरी दोज लगने के बाद भी मास्क का प्रयोग करना हाथ को सैनिटाइजर करना साबुन से बार-बार हाथ धोना 2 गज की दूरी का पालन करना और कराना वैक्सीन सेंटर पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से वैक्सीन लगवाना अपना रजिस्ट्रेशन कराना और सुंदर गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करना और सभी पार्षदों के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम सफलत...