सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवम सम्मान समारोह 5 सितंबर को

- पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में होगा आयोजन
- पत्रकार सुरक्षा कानून पर रखेंगे प्रस्ताव
- हाडौती के समस्त संगठनों के पत्रकार होंगे शामिल
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में चौथे स्तंभ पत्रकारों का सम्मान जरूरी है। इसी संकल्प को लेकर पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में 5 सितंबर को कोटा संभागीय मुख्यालय पर हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा।
 
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे कोटा के जिला अध्यक्ष के के शर्मा "कमल" ने बताया कि 5 सितंबर को संभागीय हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह कोटा में रायपुरा के समीप थेगड़ा रोड स्थित राधिका रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष  शर्मा  ने बताया कि पत्रकारों के हितार्थ सदैव तत्पर रहने वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे  की कोटा समेत बारां बूंदी झालावाड़ जिला, कोटा महानगर एवं सुल्तानपुर इटावा सांगोद रामगंजमण्डी लाडपुरा उपखंड की कार्यकारिणी के सहयोग से कोटा संभागीय मुख्यालय पर 5 सितंबर को आयोजित होने वाले हाडोती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह के लिए आयोजन समिति का गठन भी कर दिया गया है। 

जिसमें कार्यक्रम संयोजक कामेन्दु जोशी को बनाया गया है वही कार्यक्रम सह संयोजक के रूप में कोटा महानगर के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह गहलोत सुशील श्रीवास्तव राम सिंह पवार विनोद शर्मा देवेंद्र गुर्जर पवन भावसार मोहन सेन इंसा सुनील सेन विक्रम सिंह चौहान मोहन सेन साबिर खान उमेश गोस्वामी अनुभव मित्तल को बनाया गया है वही कोटा के लाडपुरा उपखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मेवाड़ा सुल्तानपुर अध्यक्ष नमो नारायण पारीक इटावा अध्यक्ष ललित बंसल सांगोद अध्यक्ष रवि राठौर रामगंज मंडी अध्यक्ष आजम चौधरी को भी  सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

संभागीय पत्रकार अधिवेशन में हाडोती के बूंदी बारा एवं झालावाड़ के चयनित वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही हाडोती के चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। 

जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि पत्रकार अधिवेशन में प्रातः 10 बजे से प्रथम सत्र  में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में "पत्रकार और समाज " विषय पर महामंथन  तथा पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा तथा द्वितीय सत्र 3 बजे के बाद  में "पत्रकार पुलिस प्रशासन एवं आमजन" विषय पर खुली चर्चा आयोजित की जाएगी। अधिवेशन के दौरान ही पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रस्ताव लिया जाकर पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न बिंदुओं का मांग पत्र भी तैयार किया जावेगा जिसे राज्य सरकार व केंद्र सरकार को प्रेषित कर पत्रकार हितार्थ कदम उठाने का आग्रह भी किया जावेगा।

अधिवेशन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी तथा हाड़ौती संभाग के कोटा बूंदी बारां तथा झालावाड़ जिलों के जिला अध्यक्षों के माध्यम से समस्त पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों समेत समस्त संगठनों के पत्रकारों से संपर्क कर  आमंत्रित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई ।   

इस अवसर पर कोटा महानगर अध्यक्ष दुष्यंत सिंह गहलोत सुशील श्रीवास्तव अनुभव मित्तल  देवेंद्र गुर्जर ,कामेंदु जोशी,  विक्रम सिंह, मोहन सेन, सुनील सेन ,पवन भावसार ,विनोद शर्मा ,  ,साबिर खान मोहन सेन इंसा समेत जिला एवं महानगर कार्यकारिणी  पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही जूम मीटिंग के माध्यम से सुल्तानपुर अध्यक्ष नमो नारायण पारीक रामगंज मंडी उपखंड अध्यक्ष आजम चौधरी सांगोद उपखंड अध्यक्ष रवि राठौर जिला मंत्री रामावतार शर्मा उर्फ रामू जी दिनेश मेहरा मोती लाल सुमन मोहन लाल सेन रमेश गोस्वामी भगवती जोशी सुरेश कुमार पटेरिया दीपक कुमार समेत कोटा जिले के आईएफडब्ल्यूजे से जुड़े समस्त पदाधिकारी एव सदस्यगण जुड़े।

जिलों के चुनिंदा पत्रकारों का होगा सम्मान : हाड़ौती संभाग के चारों जिलों के चुनिंदा पत्रकारों का भी हाडोती पत्रकार अधिवेशन में सम्मान किया जावेगा जिन्होंने अपनी लेखनी का लोहा मनवा ते हुए नाम कमाया साथ ही अपनी जनमानस पर छाप भी छोड़ी ऐसी महान विभूति पत्रकारों को सम्मान प्रदान किया जावेगा।

समस्त पत्रकार संगठनों के पत्रकारों को किया जाएगा आमंत्रित : कोटा संभागीय मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले हाड़ोती पत्रकार अधिवेशन में पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे जार प्रेस क्लब तथा अन्य पत्रकार संगठनों के समस्त पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया जावेगा । जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर पत्रकारों को आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जाकर अधिवेशन में पधारने का आग्रह किया जावेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज