कोरोना और मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे अभियान में शनिवार को 819 टीमों ने 22710 घरों का सर्वे किया। इस दौरान मिले आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 66 व्यक्तियों को दवाईयां दी।
सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि सर्वे के दौरान कोविड संदिग्धों की थर्मल स्केनर से तापमान व पल्स-ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन भी जांचा गया। सर्वे में हाई रिस्क ग्रुप के 25 व्यक्ति भी मिले, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दिखाकर परामर्श लेने की सलाह दी गई। टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी करते हुए घरों में 40450 पानी के जल पात्रों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिण्डे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा होने वाले टायर, कबाड़ आदि को चैक किया तथा 294 जल पात्रों/कंटेनरों को उपचारित किया। वहीं, बीमारियों से बचाव रोकथाम के जागरूकता पम्पलेट व फोल्डर भी बांटे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें