त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति ज्योतिष सम्राट और सभी शास्त्रों के ज्ञाता प्रकांड पंडित स्वर्गीय घनश्याम शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कोटा में मनाई गई। इस मौके पर स्वर्गीय पंडित शर्मा के अनुयायियों और उनके परिजनों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
नाग नागिन मंदिर के पंडित मुकुट शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय घनश्याम शर्मा की कोटा शहर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में ज्योतिष सम्राट के रूप में पहचान रही है एक और जहां वह त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति थे वहीं दूसरी ओर सभी शास्त्रों के ज्ञाता और प्रकांड पंडित है ऐसे में उनके पूरे राजस्थान में बड़ी संख्या में अनुयायी है।
ज्योतिष सम्राट स्वर्गीय पंडित घनश्याम शर्मा की शुक्रवार को 15 वी पण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके अनुयायियों और परिजनों ने पंडित शर्मा के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय पंडित घनश्याम शर्मा को सील और विनय की प्रतिमूर्ति बताया और कहा कि उन्होंने पूरे जीवन दया और धर्म की पालना की और सभी के कल्याण के लिए सदा प्रयासरत रहे। ऐसे में सभी नेे उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उन्हीं की तरह सबके कल्याण की भावना रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी़ संख्या उनके समर्थक और परिजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें