आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
चंबल नगरी कोटा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप का विशेष श्रृंगार किया गया और कान्हा की विशेष पूजा अर्चना कर उनका जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान शहर भर में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की का जयघोष सुनाई दिया।
कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर मेंं भी जन्माष्टमी का उत्सव विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भी विशेष श्रंगार किया गया। भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद मांगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें