सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खेल दिवस पर निकाली वैक्सीनेशन मोटरसाइकिल जागरूकता रैली

- एसडीएम और अधिशासी अधिकारी ने मेला मैदान के बाहर कराया नुक्कड़ नाटक
- कोरोना से सिर्फ दो ही चीज बचा सकती है पहला वैक्सीन और दूसरा मास्क-- एसडीएम
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
पुष्कर  नगर पालिका द्वारा और उपखंड कार्यालय और जन सहयोग से खेल दिवस के अवसर पर  वैक्सीनेशन जागरूकता वाहन रैली का एसडीएम सुखाराम पिंडेल और अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत और पार्षद रवि बाबा जय नारायण जगदी नारायण दायमा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का नेतृत्व किया।

नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान मैं खेल दिवस के अवसर पर एसडीएम सुखाराम पिंडेल और अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत पार्षद  रवि बाबा जय नारायण देवी नारायण दायमा ने ब्रह्मा मंदिर से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके एसडीएम कार्यालय पर रैली का समापन किया गया और ब्रह्मा मंदिर  पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर शानदार नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया और एसडीएम और अधिशासी अधिकारी ने रैली का नेतृत्व करते हुए मेला मैदान के बाहर रैली को रोककर जन-जन को जागरूक करने के लिए कराया नुक्कड़ नाटक जहां सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित हुए एसडीएम ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों की जमकर तारीफ की और नुक्कड़ नाटक के संवादों को सरलता से बताने का जो माध्य में बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। एसडीएम सुखाराम पिंडेल जनता को संबोधित करते हुए कहां की पुष्करवासी हो या भारत का कोई भी नागरिक हम सबको वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर ही तीसरी लहर से बचना है पहली लहर और दूसरी लहर ने आमजन ने अपने रिश्तेदार परिवार या मित्रगणों को जिन्होंने खोया है उन बातों को ध्यान में रखते हुए हम सब वैक्सीन लगाएं और उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जिन लोगों ने वैक्सीन लगाई है उन लोगों को करोना से बचाव हुआ है उनको नुकसान नहीं हुआ है  उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सुखाराम पिंडेल ने कहा कि कोरोना से दो ही चीज बचा सकती है एक वैक्सीन और दूसरा मास्क हर व्यक्ति को भीड़ में जाने से बचना चाहिए और बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही जाना चाहिए इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अभिषेक  गहलोत ने  कहां कि पुष्कर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जनप्रतिनिधि और जनता के सहयोग से ही यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है इस अवसर पर नगर पालिका पार्षदगण रवि बाबा जय नारायण  जयनारायण दगदी नारायण दायमा व  एसडीएम कार्यालय  नगर पालिका के कर्मचारी  और आम नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक गोपाल बंजारा के नेतृत्व में ब्रह्मा मंदिर, मेला मैदान के बाहर और जयपुर घाट पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी महेश वैष्णव गोपाल बंजारा गोपाल कृष्ण शर्मा सुशीला किरण शर्मा धर्मा भाट रणवीर सिंह राजेश पवार आदि कलाकारों  की शानदार प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज