- मंदिर में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
तलवंडी श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव 30 अगस्त सोमवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।पूरे भवन पर विद्युत सज्जा की जावेगी श्वेत रोशनी में सारा भवन जगमग कर रहा है।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म के दिवस पर भगवान श्री राधा कृष्ण का विभिन्न सुगंधित जलों द्वारा अभिषेक किया जाएगा। माखन से उपटन कर एवं सुगंधी इत्रों द्वारा सुभाषित कर नए वस्त्र धारण कराए जाएंगे तत्पश्चात श्रृंगार का कार्य शुरू होगा जिसमें नए लाए हुए आभूषण से श्रृंगारित किया जाएगा। पूरा भवन नाना प्रकार के पुष्पों द्वारा सजाया जाएगा तथा गर्भ का अलौकिक शृंगार किया जाएगा।
संध्या महा-आरती 7:30 बजे होगी। रात्रि को 11:30 बजे लड्डू गोपाल का विभिन्न रसों द्वारा विभिन्न जलौं द्वारा महा-अभिषेक होगा।
घड़ी की सुई का एकाकार होने पर ठीक 12:00 आकाश से दुद्मीया बजने लग जाएंगी किसी महान श्रर्वेश्रर के आगमन की सूचना।
ढोल नगाड़ों के साथ विश्व के रचेता सर्वैशर र्श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव का शुभारंभ नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की पूराभवन श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठेगा पंडितों द्वारा महा आरती एवं आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण।
महोत्सव का सारा कार्यक्रम पूर्ण रूप से सरकारी आदेशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
31 अगस्त को प्रातः काल 6:00 बजे से ही ठाकुर जी के दर्शन के लिए मंदिर के पट खुल जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें