आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैय्या ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उत्पादकता आधारित बोनस देने की मांग की।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि डॉक्टर एम राघवैय्या ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के दौरान तीन हजार से अधिक रेल कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई किन्तु रेल कार्य में कोई बाधा नहीं आने दी और पिछले वर्षाें की तुलना में लदान भी अधिक हुआ जिससे रेलवे का ओपरेटिंग रेशियों भी सुधरा है। इसमें लगातार 24 घंटे रेल कर्मचारियों ने जो मेहनत की है वह परिलक्षित होती है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से स्पेशल गाड़ियों जैसे किसान स्पेशल, श्रमिक स्पेशल, पार्सल स्पेशल, दूध स्पेशल, ऑक्सीजन स्पेशल जैसी गाड़ियों का संचालन किया, वह अपने आप में एक उदाहरण प्रस्तुत करता है जिसे देखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में बोनस का भुगतान भी अधिक हो, ऐसी मांग एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैय्या ने रेल मंत्री महोदय से की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें