श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सारा मंदिर परिसर कृष्णमय नजर आया। एक और जहां श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही मंदिर में भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार सभी का मन मोह रहा था। इस मौके पर भगवान भोले शंकर सभी कृष्णमई श्रंगार किया गया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि सुबह की सभा में ठाकुर श्री का विभिन्न सुगंधित जलों एवं पुष्प-पराग द्वारा महाभिषेक किया गया। केसर व माखन की उपटन की गई।केवड़े -जल से स्नान हुआ। तत्पश्चात नवीन परिधान धारण कराया गया।
गुलाबी रंग में अलोकिक परिधान के साथ शुरू हुआ श्रंगार का कार्य, विशेष श्वेत मोतियों से निर्मित गलकंठ हार अनुपम सरपेश, राधारानी की शीश-पट्टी देखते ही बनती थी। श्रंगारित कान्हा भी यही कह रहे थे कि स्वास्थ का पूरा ध्यान रखो मैं तो हर पल भक्त के साथ ही हूं।
संध्या महा-आरती में सरकारी आदेश की पालना करते हुए मास्क एवं दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें