सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर रेलवे मजदूर संघ ने दी समारोह पूर्वक विदाई

- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने समारोह में किया वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी से रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर सुबोध विश्वकर्मा का अभिनंदन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा कोटा मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा का रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में संघ के सभागार में सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।          इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में किए गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा जी ने सदैव ही रेल कर्मचारियों की हित में कार्य किया है तथा कभी भी रेल कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित किसी भी मुद्दे को लंबित नहीं रखा तथा आगे रहकर रेल कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिये है तथा संगठन के साथ भी उनके संबंध सदैव ही मधुर रहे। श्री खालिक ने यह भी कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा ने ...

एससी एसटी रेलवे एसोसिएशन ने अधिकारियों का स्वागत कर की कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, कोटा ने कोटा मंडल में आये इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री संजय कुमार यादव एवं सहायक कार्मिक अधिकारी से पदोन्नत मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह जी का उनके कार्यालय जाकर स्वागत किया,जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह एवं मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा नए अधिकारियों का स्वागत करके कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आपसी तालमेल को बेहतर तरीके से बनाये रखना एसोसिएशन का लक्ष्य रहता है, एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई जल्द समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एन आर चौधरी, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एच एस जाटव, मंडल अतिरिक्त सचिव ओ पी वर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना, रामकेश मीना, ओम कुमार, प्रेमराज मीना, जगदीश चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 

खारवाल खारोल समाज की अनूठी पहल से परीक्षार्थियों को मिली राहत

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा देने विभिन्न अंचलों से अजमेर पहुंचे  समाज के अभ्यर्थियों के लिए समाज के अग्रणी सामाजिक संगठन राजस्थान प्रदेश- खारवाल खारोल समाज विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल  के आह्वान पर अजमेर शहर में प्रदेश उपाध्यक्ष - राजेश खारोल  के द्वारा परीक्षार्थियों को रात्रि विश्राम  भोजन नाश्ते सहित अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इसी संगठन के द्वारा  कोटा भीलवाड़ा उदयपुर सहित प्रदेश के कई अन्य शहरों  मैं भी समाज के परीक्षार्थियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस अनूठी पहल का समाज के छात्र-छात्राओं अभिभावकों और प्रबुद्ध जनों ने समाज हित के लिए प्रशंसनीय कदम बताते हुए अन्य संगठनों को भी  ऐसी पहल का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

रीट परीक्षार्थियों के लिए औदीच्य समाज ने उपलब्ध करवाई नि:शुल्क सुविधाएं

- सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर से उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था  - दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन में ठहराया गया परीक्षार्थियों को आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्रदेश में 26 जनवरी को आयोजित की गई रीट परीक्षा में कोटा आने वाले ब्राह्मण समाज के परीक्षार्थियों को सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर से निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। परीक्षार्थियों को दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन में ठहराया गया और उनके भोजन व चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। समाज की ओर से यह व्यवस्था 25 और 26 सितंबर को की गई। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में हजारों की संख्या में अन्य जिलों से कोटा आए परीक्षार्थियों के लिए सरकार के साथ ही अलग-अलग संस्थाओं की ओर से निशुल्क व्यवस्थाए उपलब्ध करवाई गई। इसी कड़ी में सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद की ओर से सर्व ब्राह्मण समाज के अभ्यर्थियों को गोविंद माधव भवन में ठहराया गया। इसकेेे साथ ही परीक्षार्थियों को चाय नाश्ता और भोजन भी निशुल्क दिया गया। र...

भारत विकास परिषद सुभाष शाखा का उत्कृष्टता सम्मान व दायित्व सांस्कृतिक सप्ताह का हुआ समापन

- कोरोना में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों का किया अभिनंदन - सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा का उत्कृष्टता सम्मान व दायित्व ग्रहण संस्कृति सप्ताह का समापन रविवार को झालावार रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में समारोह पूर्वक गया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार प्रमुख पीके जैन  ने अपने उत्कृष्ट भाषण में परिषद के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने शाखा द्वारा कोविड में किए गए सेवा कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा परिषद के पांच सूत्रों पर अपनी क्षेष्टा दर्शाई। प्रचार प्रमुख रवि अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण में सदस्य मुकुट बिहारी गुप्ता को अध्यक्ष पद की, डॉ तेजेश गोयल को सचिव पद की व कमल गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में कोविड की महामारी में सेवा कार्य करने वाले सभी शाखा सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर शाखा सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया...

रीट परीक्षार्थियों के लिए मीणा समाज में उपलब्ध करवाई निशुल्क सुविधाएं

आवाज टुडे न्यूज़ हिंडौन सिटी । प्रदेश में 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को मीणा समाज की ओर से निशुल्क भोजन और आवास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई मीणा समाज की इस अनुकरणीय पहल का सभी ने स्वागत किया है। हिंडौन सिटी के झाडेला निवासी अभय सिंह मीणा ने बताया कि मीना_समाज द्वारा कुछ वर्षों पूर्व शुरू की गई पहल जिसका  फल आज पूरे देश मे सर चढ़ कर बोल रही है कि हम आपकी मदद के लिए तैयार है। राजस्थान में REET_एग्जाम में लगभग 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनकी मदद के लिए पूरे प्रदेश में सराहनीय कदम उठाए गए और परीक्षार्थियों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। राजस्थान सरकार द्वारा REET भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होने का भरोसा भी दिलाया है जिसके चलते अधिकतर स्टुडेंट्स का परीक्षा सेंटर अपने ग्रह जिले से बाहर दिया है, राजस्थान सरकार ने स्टूडेंट्स एवम उनके परिजनों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए सरकारी एवम प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की व्यवस्था भी दी है साथ ही राजस्थान के प्रत्येक शहर जहां REET भर्ती परीक्षा हो रही है उन शहरों में सर्वसमाज क...

नवीन चिकित्सालय व एसएसबी ब्लॉक नर्सेज एसोसिएशन का सर्वसम्मति से अरुण जांगिड को बनाया अध्यक्ष

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नवीन चिकित्सालय व एसएसबी ब्लॉक नर्सेज एसोसिएशन का शनिवार को गठन कर अरुण जांगिड को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले नवीन चिकित्सालय एवं सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के  सभी नर्सेज अधिकारी /कर्मचारी  संवर्ग की बैठक का आयोजन हनुमान मंदिर मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया। बैठक में नर्सेज के हितों एवं मांगों को प्रशासन के सम्मुख रखने और नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने जैसे मुद्दों को लेकर आज सभी कर्मचारियों की ओर से "नवीन चिकित्सालय एवं सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक नर्सेज एशोसिएशन मेडिकल कोलेज कोटा" का गठन किया गया। बैठक में अरुण जांगिड़ को नर्सिंग कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संयोजक हनुमान मीना ने बताया कि नर्सेज की सभी मांगों को रखने के लिए एक उचित मंच की आवश्यकता थी इस कारण समस्त नर्सेज ने ध्वनि मत से अरुण जांगिड़ को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।   प्रवक्ता वैभव गौतम ने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से अस्पताल की समस्त प्रकार की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। साथ ही एसोसिएशन ...

रीट के 6 परीक्षार्थियों की सड़क दुर्घटना में मौत पर मनोज दुबे ने जताया गहरा शोक

भविष्य में विद्यार्थियों के एग्जाम सेंटर उन्हीं के जिले में  हो : मनोज दुबे आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । कोटा देहात जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने आज कोटा संभाग के बारां जिले के कवाई क्षेत्र के 6 रीट परीक्षार्थियों की जयपुर के निकट चाकसू में हुई सड़क दुर्घटना में मौत होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवम हृदय विदारक है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिवारों को सम्बल दे। मनोज दुबे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस परीक्षा में इतने अधिक विद्यार्थी बैठते हैं उनका एग्जाम सेंटर उन्हीं के जिले में आना चाहिए जिससे अनावश्यक यातायात के साधनों की आवश्यकता नहीं होगी।और ना ही ऐसी दुःखद घटना घटीत होंगी।ये पहली घटना नही है।जिसमे मासूम छात्र दुर्घटना के शिकार हो गए इससे पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं घट चुकी है।जिसमे कई विद्यार्थी की मौत हो चुकी है। छात्रों छात्राओं पर पहले से ही परीक्षा का मानसिक दवाव होता है।ऐसी स्थिति में दूर जिलों में परीक्षाओ का सेंटर आने से छात्र छात्राओं में ओर अधिक मानसिक दवाव होता है।जो विद्यार्...

सेवादल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल भीलवाड़ा जिला व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त

- 14 नवंबर तक सेवादल का विधानसभा, ब्लॉक, ग्राम, वार्ड तथा बूथ स्तर तक गठन करने के निर्देश आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। कांग्रेस के प्रमुख अग्रिम संगठन कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने "हमारा संगठन, हमारा स्वाभिमान" व "सेवादल चला गली गली" कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। इस कार्यक्रम के तहत सेवादल संगठन का विधानसभा, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर तक गठन किया जायेगा।     इस कार्यक्रम के लिए सेवादल के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक जिला व एक-एक विधानसभा क्षेत्र तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर तक अपने अपने प्रभार वाले जिले व विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक सेवादल इकाइयों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं।  हेमसिंह शेखावत ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल को भीलवाड़ा जिले के साथ ही अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र ...

भारत विकास परिषद सुभाष शाखा के संस्कृति सप्ताह का समापन 26 सितंबर को

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा का उत्कृष्टता सम्मान व दायित्व ग्रहण संस्कृति सप्ताह का समापन 26 सितंबर को होगा। कार्यक्रम झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के संस्कार प्रमुख पीके जैन करेंगे। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सभी 30 नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। अध्यक्ष सतीश गुप्ता और सचिव डॉ. तेजेश गोयल  ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड में विशेष रुप से सहयोग एवं सेवा देने वाली सभी शाखा सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही डेढ़ वर्ष में कोविड की महामारी के कारण जो शाखा के कार्यक्रम नहीं हो पाए उन सब की भी प्रस्तुति कार्यक्रम के अंदर दी जाएगी।  प्रचार प्रमुख रवि अग्रवाल ने बताया कि   शाखा द्वारा प्रारंभ की गई विकलांग केंद्र की विस्तृत जानकारी सदस्यों के सामने दी जाएगी। 

राजस्थान रोडवेज की बसों को नकारा घोषित करने के लिए सीएमडी की अनुमति होगी आवश्यक

आवाज़ टुडे न्यूज़ जयपुर।  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगार और केन्द्रीय कार्यशाला नकाराकरण समिति की सिफ़ारिश  पर सीएमडी की अनुमति से ही बसें नकारा घोषित की जावेगी। राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय से जारी आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज की बसों को नकारा घोषित करने के निर्धारित मापदण्ड पूरे होने पर डिपों और केन्द्रीय कार्यषाला कीनकाराकरण समिति द्वारा बसों का निरीक्षण कर भौतिक और यांत्रिक रूप से खराब कन्डीशन होने पर या उसकी मरम्मत और चलाने पर अधिक खर्च होने की अनुशंसा करने पर प्रबन्ध निदेशक या अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की स्वीकृति से बस को नकारा किया जावेगा। नकारा वाहन को न्यूनतम 1.25 लाख रू0 या समिति द्वारा निर्धारित अधिकतम राशिमें नीलाम किया जावेगा।  राजस्थान रोडवेज में अभी तक बसों को 8 साल और 8 लाख किलोमीटर जो भी बाद मे हो होने पर नकाराकरण समिति के द्वारा निरीक्षण कर भौतिक और यांत्रिक रूप से खराब कन्डीशन होने पर या उसकी मरम्मत और चलाने पर अधिक खर्च होने की स्थिति में समिति की अनुशंसा पर यांत्रिक विभाग द्वारा नकारा घोषित की जाती थी...

ताजिए ठंडे करने के दौरान हो कोरोना गाइडलाइन की पालना

- गुमानपुरा थाने में हुआ बैठक का आयोजन - पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से की चर्चा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। हर साल की तरह इस साल भी 40 वे के ताजिए 28 तारीख को कोटडी चौराहा होते हुए बरकत उद्यान के सामने किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। इसी को लेकर 24 सितंबर को थाना गुमानपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मीटिंग पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन और थानाधिकारी लखन सिंह मीणा ने मोहर्रम को लेकर  अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की और कोरोना का इलाज की जानकारी देते हुए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही सब को ताजिए ठंडे करने के निर्देश दिए। ताजिए किशोर सागर तालाब बरकत उद्यान के सामने ठंडे किए जाएंगे। शाहिद अंसारी और भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने बताया ताजीए किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। जिसमें 40 से 50 ताजीय होंगे। हर ताजिय के साथ 5-5 आदमी मास्क सेनीटाइजर के साथ होंगे। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया की इस दौरान 3 नाव की व्यवस्था की जाएगी।

कोटा के न्यायालय परिसर के गेटों पर शीघ्र लगेंगे मेटल डिटेक्टर

  - असामाजिक तत्वों की ओर से खुलेआम न्यायालय परिसर में शस्त्रों का प्रयोग करने के बाद उठाया कदम आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा के न्यायालय परिसर में असामाजिक तत्वों की ओर से खुलेआम शास्त्रों का प्रयोग कर आमजन और वकीलों में भय उत्पन्न करने के मामले से वकीलों खासा रोष है। वकीलों की मांग पर अब न्यायालय परिसर के गेटों पर शीघ्र ही मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि न्यायालय परिसर में कोई हथियार नहीं ले जा सके।        अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष मनोज गौत्तम व महासचिव पदम गौत्तम ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की न्यायालय परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ दिन पूर्व खुले आम शस्त्रों का प्रयोग कर आमजन व वकीलों में भय उत्पन्न किया गया था। इस सम्बंध में जिला एवम सत्र न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास से परिषद के प्रतिनिधि मंडल  द्वारा मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित कर न्यायालय परिसर में समस्त गेटों के साथ सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिक्टेटर लगवाने की मांग की गई थी। इस मांग को मानते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश द्वारा उच्च न्यायालय को पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर कार्यवाही कर...

कोटा मंडल में मेमू ट्रेन चलाई जाए : मनोज दुबे

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा देहात कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने कोटा मंडल में मेमू ट्रेन चलाए जाने की मांग करते हुए रेल प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू नही हुआ तो कोटा देहात जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटा डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रेल अधिकारियों का घेराव करेंगे। मनोज दुबे ने कहा कि कोटा मंडल में मेमू ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है।अप्रेल माह में मेमू ट्रेन की संचालन की तिथि भी तय हो गई थी।लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के कारण मेमू ट्रेन का संचालन अटक गया।अब कोरोना का असर कम होने के बाद लोगो को मेमू ट्रेन सेवा का इंतजार है।ऐसे में रेल प्रशासन को मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर देना चाहिए। मनोज दुबे ने कहा कि कोटा मंडल में मेमू ट्रेन चलाने की मांग वर्षो से की जा रही है।मेमू ट्रेन नही चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खासतौर से डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कोटा से हज़ारों लोग डेली अप-डाउन करते है।

बर्तन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए गोपाल कसांडिया

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। जिला आलोह धातु व्यापार संघ बर्तन बाजार व्यापार संघ रामपुरा बर्तन बाजार के चुनाव आज होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी की देखरेख में संपन्न कराए गए।  जिसमें अध्यक्ष पद पर गोपाल कसांडिया एवं उनकी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। उपाध्यक्ष पद पर श्याम मनोहर, सचिव पद पर महेश कुमार गोयल, सह सचिव पद पर रवि जैन, कोषाध्यक्ष पद पर शिवकुमार कसेरा  सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए|  होलसेल व्यापार संघ अध्यक्ष पंकज बागड़ी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया पंकज बागड़ी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल कसाडिया  को अन्य व्यापार संघ अध्यक्षों की उपस्थिति में जिसमें सब्जी मंडी व्यापार संघ नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन दुआ जो होलसेल व्यापार संघ में उपाध्यक्ष हैं|  शिवाजी बाजार से हेमंत गर्ग ,टिंबर मार्केट से राजेंद्र काकरिया ,गांधी चौक व्यापार संघ से हुकम चंद जैन, बजाज खाना से अरुण ग्वालानी, की उपस्थिति में अध्यक्ष घोषित किया।  एवं  निर्वाचित अध्यक्ष को पंकज बागड़ी ने माल्यार्...

रीट परीक्षा : किराए को लेकर निजी बस संचालकों और राजस्थान सरकार में विवाद! बस मालिकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

- राजस्थान बस मालिक संघ ने वर्चुअल बैठक कर बनाई रणनीति आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की भांति निजी बसों में भी निशुल्क यात्रा की सौगात देने की घोषणा अब राज्य सरकार और परीक्षार्थियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। किराया राशि की दर को लेकर निजी बस संचालकों और राजस्थान सरकार के बीच विवाद पैदा हो गया है। ऐसे में बस मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनको उचित किराया नहीं दिया गया तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बस मालिक संघ कोटा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि राज्य सरकार ने एक परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए निजी बस संचालकों से भी सहयोग मांगा। जिस पर निजी बस संचालकों ने बसों का संचालन करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी। राज्य सरकार ने परीक्षार्थियोंं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात दी अब निजी बसों को भी निशुल्क यात्रा के लिए दबाव बनाया जा रहा है। राज्य सरकार निशुल्क यात्रा केे बदले राजस्थान रोडवेज को तो अच्छी दर पर किराया देगी लेकिन निज...