वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर रेलवे मजदूर संघ ने दी समारोह पूर्वक विदाई
- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने समारोह में किया वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी से रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर सुबोध विश्वकर्मा का अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा कोटा मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा का रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में संघ के सभागार में सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में किए गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा जी ने सदैव ही रेल कर्मचारियों की हित में कार्य किया है तथा कभी भी रेल कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित किसी भी मुद्दे को लंबित नहीं रखा तथा आगे रहकर रेल कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिये है तथा संगठन के साथ भी उनके संबंध सदैव ही मधुर रहे। श्री खालिक ने यह भी कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा ने ...