आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। निरंकारी सत्संग भवन कोटा में कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। शिविर में 130 व्यक्तियों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। संत निरंकारी मंडल ब्रांच कोटा के मीडिया सहायक विजय श्रीवास्तव ने बताया की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार संत निरंकारी सत्संग भवन कोटा में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण वैक्सीनेशन कैंप चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कोटा जोन के जोनल इंचार्ज संत बृजराज सिंह एवं संत निरंकारी मिशन के संयोजक संत मनोहर लाल निरंकारी ने किया। इस अवसर पर सेवादल के संचालक हरीश कुमार मटाई एवं डॉ यशपाल सिंह व कल्याण लाल पारेता व सेवादल शिक्षक बहन प्रेम जी भी उपस्थित थी। चिकित्सा विभाग की टीम में श्रीमती प्रेमलता राठौड़ एवं शोभा श्रीवास्तव एएनएम व संध्या पवार एवं सिमरन कंप्यूटर ऑपरेटर ने वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं दी। वैक्सीनेशन कैंप प्रातः 10:00 से 4:30 तक निरंतर जारी रहा जिसमें लगभग 130 व्यक्तियों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई।
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र