सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संत निरंकारी भवन में लगे वैक्सीनेशन कैंप में 130 लोगों ने लगवाया टीका

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। निरंकारी सत्संग भवन कोटा में कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। शिविर में 130 व्यक्तियों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई।  संत निरंकारी मंडल ब्रांच कोटा के मीडिया सहायक विजय श्रीवास्तव ने बताया की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार संत निरंकारी सत्संग भवन कोटा में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण वैक्सीनेशन कैंप चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कोटा जोन के जोनल इंचार्ज संत बृजराज सिंह एवं संत निरंकारी मिशन के संयोजक संत मनोहर लाल निरंकारी ने किया। इस अवसर पर सेवादल के संचालक हरीश कुमार मटाई एवं डॉ यशपाल सिंह व कल्याण लाल पारेता व सेवादल शिक्षक बहन प्रेम जी भी उपस्थित थी।  चिकित्सा विभाग की टीम में श्रीमती प्रेमलता राठौड़ एवं शोभा श्रीवास्तव एएनएम व संध्या पवार एवं सिमरन  कंप्यूटर ऑपरेटर ने वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं दी। वैक्सीनेशन कैंप प्रातः 10:00 से 4:30 तक निरंतर जारी रहा जिसमें लगभग 130 व्यक्तियों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

आयुर्वेद उपनिदेशक को समारोहपूर्वक किया सेवानिवृत्त, नए का किया स्वागत

- राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा की ओर से हुआ आयोजन आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा व माल्यर्पण कर डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा ( उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा) का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह व नव आगन्तुक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा का स्वागत सम्मान समारोह होटल दी ग्रांड चंदीराम गुमानपुरा कोटा में आयोजित किया गया। संघ के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन कोटा जिले में विभाग में कार्यरत सभी आयु० चिकित्साअधिकारियो की तरफ से किया गया। जिसमें डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा को माला, साफा, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेँट किया गया। व उनकी पत्नी सहित सभी परिवार के सदस्यों का तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही नवागन्तुक उपनिदेशक महो० कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा को माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। समारोह में डॉ० रेवतीरमण पारीक व डॉ० गौरव चतुर्वेदी ने संचालन कर भव्यता प्रदान की। समारोह में अथिति के रूप में आयुर्वेद विभाग के पूर...

पीआईबी कोटा ने लौह पुरुष की जयंती पर किए कई आयोजन

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता पर निबंध एवं एकता दौड़ आयोजित की गई। कार्यक्रम ग्राम चंद्रसल ब्लॉक लाड़पुरा, कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेम सिंह ने लोह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकीकरण करने में योगदान करने वाले महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धि पर विचार रखें।  निबंध प्रतियोगिता और राष्ट्रीय एकता में दौड़ के विजेता पायल नागर ,समीर मेहरा ,आयुषी नागर, विशाल नागर और महेंद्र नागर रहे। कार्यक्रम में महेंद्र नागर एनवाईसी चंद्रसल का सहयोग सराहनीय रहा।

वार्ड 3 में अब नही होगी पेयजल की किल्लत, जल पाइप लाइन का हुआ शुभारंभ

आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर। वार्ड नंबर 3 में पेयजल समस्या के स्थाई निराकरण के लिए आज तेजाजी चौक स्थित हताई के पास नगर निगम अजमेर में मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा की अगुवाई में पाइप लाइन का शुभारंभ किया गया।  पार्षद हेमंत जोधा ने बताया कि क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए लगभग  पांच लाख की लागत की 350 फीट लंबी नई पाइप लाइन डाली  ।  इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव विष्णु शर्मा कांग्रेस सेवादल राजस्थान महिला विभाग की कार्यकारी अध्यक्ष द्रौपदी कोली अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल विजय नागोरा विवेक कड़वा हरिप्रसाद जाटव दुर्गा सिंह अर्जुन जोधावत अशोक दोराया राधेश्याम पवार श्याम सुंदर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी  मौजूद थे।

कांग्रेस सेवादल का विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर तक शीघ्र किया जायेगा गठन

- कांग्रेस सेवा दल की बैठक में समितियों के गठन और सदस्यता अभियान पर की चर्चा - राज्य की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व केन्द्र की मोदी सरकार की असफलताओं का पर्दाफाश करने का भी लिया संकल्प आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व भीलवाड़ा जिला सेवादल प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एंव भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी एंव पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी की अध्यक्षता में हुई भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा से सेवादल के कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी के नेतृत्व में भीलवाड़ा सेवादल को मजबूत करने एंव ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया।    बैठक का शुभारंभ वन्दे मातरम गीत के साथ हुआ, इसके पश्चात मुख्य अतिथि शैलेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्षता कर रहे श्री अनिल डांगी, श्रीमती मंजू पोखरणा, श्री गुडविन मसीह आदि वरिष्ठ पदाध...

रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

रेलवे मजदूर संघ ने पहली बार कोटा आने पर महाप्रबंधक का किया स्वागत आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवेे मजदूर संघ ने संघ के जोनल अध्यक्ष  सी एम उपाध्याय के नेतृत्व में कोटा मण्डल में रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाकात की एवं कोटा मण्डल में व्याप्त समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने महाप्रबंधक का प्रथम बार कोटा आगमन पर पुष्पाहार, गुलदस्ता, साफे, शाॅल एवं तिरंगी पट्टी से कोटा मण्डल में स्वागत किया गया।      वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि मण्डल में रेल कर्मचारियों को हो रही परेशानियों के संबंध में आज महाप्रबंधक महोदय से मुलाकात की गई एवं ज्ञापन सौंपा गया तथा मण्डल में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की भी बात कही गई। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से महाप्रबंधक महोदय को मण्डल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी रेल कर्मचारियों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह क...

पतंजलि किसान सेवा समिति ने पटेल जयंती को मनाया किसान दिवस के रूप में

- स्वामी विवेकानंद नगर स्थित स्वामी विवेकानंद योग क्लास पर रखा गया आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंति चंबल नगरी कोटा में पारंपरिक तरीके से मनाई गई। पतंजलि किसान सेवा समिति कोटा की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंति को किसान दिवस के रुप मेंं मनाया गया। इस मौकेे पर स्वामी विवेकानंद नगर स्थिटी स्वामी विवेकानंद योग क्लास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साधक साधिका ने भाग लिया और यज्ञ के माध्ययम से सरदार पटेल को नमन किया।   संभाग मीडिया प्रभारी मनोहर द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर लाल सैनी संरक्षक पतंजलि योग समिति कोटा रहे। इस आयोजन मे दैनिक योग और यज्ञ का आयोजन किया गया।  योग शिक्षक एवं सह प्रभारी पतंजलि  किसान सेवा समिति कोटा के गिरिराज मेहरा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही आज की खेती मे  कीटनाशक, रासायनिक खाद के बढ़ते प्रयोग व दुष्परिणामों की जानका...

कोहरे के चलते दिसंबर माह में कुछ रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। सर्दी के मौसम में दिसंबर माह में पड़ने वाला घना कोहरा रेलगाड़ियों की रफ्तार को प्रभावित करेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने कोहरे के मौसम में परिचालनगत कारणों से एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को एक सीमित अवधि के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है।   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि  1.  गाड़ी संख्या 02988 अजमेर-सियालदह प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो कोटा मंडल के भरतपुर से गुजरती है, आगामी 1 दिसंबर 21 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।   इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02987 सियालदाह से अजमेर अपने प्रारंभिक स्टेशन से आगामी 2 दिसंबर 21 से लेकर 1 मार्च 2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।    इसके अलावा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को भी निरस्त करने का निर्णय लिया गया है - 2. गाड़ी संख्या 09111 वलसाड़ हरिद्वार साप्ताहिक दिनांक 7 दिसंबर 2021 से 22 फरवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार वलसाड साप्ताहिक 8 दिसंबर 21 से 23 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी । ...

ई-श्रम कार्ड योजना : दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर का हुआ शुभारंभ

- पहले दिन बड़ी संख्या में मजदूरों ने कराया रजिस्ट्रेशन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ई श्रम योजना में अधिक से अधिक असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने के लिए शनिवार से दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर का शुभारंभ हुआ। मजदूर एकता मंच ने आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी और सीएससी के सहयोग से अजय आहूजा नगर की उड़िया बस्ती स्थित जगन्नाथ मंदिर में यह शिविर लगाया है। शिविर के पहले दिन ही बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि असंगठित मजदूरों की सहायता के लिए निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया है शिविर में मजदूरों को श्रम योजना की जानकारी दी जा रही है और उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को भी जारी रहेगा। शिविर का समय सुबह 10:00 बजेे से लेकर शाम 5:00 बजे तक का रहेगा।

धनतेरस: इन चीजों के खरीदने से नहीं होगी घर में धन की कमी

आवाज टुडे न्यूज़। दीपों के पर्व दीपावली की शुरुआत धनतेरस से होती है। धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इस साल 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम उपाय अपनाते हैं। धनतेरस के मौके पर सोने, चांदी, बर्तनों और वाहनों की खरीददारी करना और साथ ही प्रॉपर्टी आदि में निवेश करना भी बेहद ही शुभ माना जाता है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 चीजें हैं, जिन्हें विशेष तौर पर धनतेरस के दिन जरूर खरीदना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कभी कमी नहीं होती।  धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदकर मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी के चरणों में अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। मां लक्ष्मी के पद्चिन्ह :  धनतेरस के दिन घर में मां लक्ष्मी के पद्चिन्ह लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें की पद्चिन्ह लगाने से पहले उनकी आरती जरूर कर लें। साथ ही मां लक्ष्मी से घर में वास करने की प्रार्थना करें। कुमकुम :  धनतेरस के...

इन दो शहरों के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन, 4 राज्यों में होगा ठहराव

- अजमेर बांद्रा टर्मिनस अजमेर के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन - किशनगंज, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रहेगा ठहराव - स्पेशल ट्रेन में रहेंगे 20 कोच आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अजमेर बांद्रा टर्मिनस अजमेर के बीच 1-1 फेरा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन अजमेर से 7 नवंबर रविवार को तथा बांद्रा टर्मिनस से 8 नवंबर सोमवार को चलाई जाएगी।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 7 नवंबर रविवार को अजमेर से प्रातः 6:35 बजे रवाना होकर, सवाई माधोपुर से 11:45 बजे, प्रस्थान कर के कोटा में दोपहर 1:00 बजे आकर 1:10 बजे कोटा से प्रस्थान करके, भवानी मंडी से 2:23 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन सोमवार को बांद्रा टर्मिनस प्रातः 4:15 बजे पहुंचेगी।   इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स...

ई-श्रम योजना के लिए तीन दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर में लाभान्वित हुए सैकड़ों मजदूर

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा मजदूर एकता मंच ने बरडा बस्ती में ई श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर आयोजित किया। शिविर में बड़ी संख्या में मजदूर लाभान्वित हुए। मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि सरकार की ई श्रम कार्ड योजना में असंगठित मजदूरों के अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन के लिए सीएससी और आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से बरडा बस्ती में तीन दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर आयोजित किया। जिसमें सेकड़ो लोग लाभान्वित हुए। इस तरह के शिविर निरंतर मजदूर बस्तियों में लगाये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर परिवार इस योजना का लाभ ले सके। शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा आरती जनार्दन,पार्षद कमलकांत, यूथ ब्रिगेड की ज्योना जनार्दन, अजय पंकज समाजसेवी रेहाना बानो ,सत्तू गुर्जर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए सदा तत्पर रहेगा रेलवे मजदूर संघ : खालिक

-  रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मनाई खुशियां - मिठाई बाटी और आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में पदों को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने के साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं में खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रेलवे मजदूर संघ के कार्यालय मैं एकत्र होकर आपस में खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई विवाद खत्म होने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर दिवाली से पहले ही दिवाली मना ली। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ में चल रहे विवाद दिनांक 28.10.2021 को जारी मुख्य कार्मिक अधिकारी के पत्र से दूर हो गया था।       वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि विगत दिनों में चल रहे विवाद को खत्म होने के बाद संघ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपार खुशियां जाहिर की, इस पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आभार व्यक्त किया एवं कहा कि संघ रेल कर्म...

श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक में लिए कई अहम निर्णय

- दीवाली स्नेह मिलन समारोह 17 नवंबर तथा आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव 5 दिसम्बर को कराने का निर्णय आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर व श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट की कार्यकारिणी की मीटिंग शुक्रवार को संस्था अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में "काके दी हट्टी रेस्टोरेंट" नसीराबाद रोड़ अजमेर में आयोजित की गयी। जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।   संस्था के महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग का प्रारंभ स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ। उसके पश्चात महासचिव ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुना। जिसका सभी ने अनुमोदन किया। इसके पश्चात भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आगामी 17 नवंबर बुधवार को अग्रसेन भवन, शास्त्रीनगर में संस्था सदस्यों का दीवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने तथा 5 दिसम्बर रविवार को संस्था के स्थापना दिवस पर श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड़ पर संस्था की आमसभा व त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लि...

पेंसनर्स को मिले केंद्र के समान डीए और महंगाई भत्ता

- भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ की हुई बैठक - पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर किया मंथन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ की बैठक शुक्रवार को कोटा के नया गांव स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र गिरी एच. सुरेश की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में पेंशनर्स के लिए केंद्र के समान डीए, महंगाई भत्ता और मेडिकल सुविधा दिलाने की मांग की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र गिरी एच. सुरेश ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में पेंशनर्स को अलग-अलग सुविधाएं देने के नियम है। ऐसे में अधिकांश पेंशनर्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र का डीए अलग है, वही अलग-अलग राज्यों के डीए और महंगाई भत्ता अलग-अलग है। ऐसे में जीवन के अंतिम पलों में पेंशनर्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेंशनर्स कि इन्हीं समस्याओं को दूर करने केे लिए भारतीय राज्य पेंसनर्स महास...