सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कांग्रेस सेवादल का विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर तक शीघ्र किया जायेगा गठन

- कांग्रेस सेवा दल की बैठक में समितियों के गठन और सदस्यता अभियान पर की चर्चा
- राज्य की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व केन्द्र की मोदी सरकार की असफलताओं का पर्दाफाश करने का भी लिया संकल्प
आवाज़ टुडे न्यूज़ अजमेर।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व भीलवाड़ा जिला सेवादल प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एंव भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी एंव पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी की अध्यक्षता में हुई भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा से सेवादल के कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी के नेतृत्व में भीलवाड़ा सेवादल को मजबूत करने एंव ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया।
   बैठक का शुभारंभ वन्दे मातरम गीत के साथ हुआ, इसके पश्चात मुख्य अतिथि शैलेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्षता कर रहे श्री अनिल डांगी, श्रीमती मंजू पोखरणा, श्री गुडविन मसीह आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों का सेवादल की और से मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
   इस अवसर पर प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने "सेवादली चला गावं गावं गली गली" अभियान के तहत सेवादल का सदस्यता कार्यक्रम तेजी से चलाने तथा शीघ्रताशीघ्र विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर तक सेवादल इकाइयों का गठन करने के निर्देश दिए हैं अतः सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी व प्रदेश सेवादल द्वारा लगाए गए सभी विधानसभा प्रभारी 14 नवंबर से पूर्व इस कार्य को सम्पन्न कराने की कार्यवाही करें। बैठक में राज्य में श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने व उनका लाभ वास्तविक जरूरतमंद लोगों को दिलाने तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के हर मोर्चे पर असफल साबित होने, पेट्रोल, डीज़ल व एलपीजी गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी,  बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर मोदी सरकार को बेनकाब करने का संकल्प भी लिया गया।
   इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अनिल डांगी ने उपस्थित सेवादल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवादल के कार्यकर्ता पार्टी में निस्वार्थ सेवा की भावना से जुड़कर कार्य करते हैं तथा सेवादल कांग्रेस का प्रमुख व अनुशासित अग्रिम संगठन है। सेवादल का कांग्रेस पार्टी में अलग ही महत्व है तथा भीलवाड़ा जिले में सेवादल संगठन को मजबूत व सक्रिय करने के लिए वे अपनी और से पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
    बैठक में महावीर व्यास को सेवादल जिला महासचिव एंव पप्पू विश्नोई को सेवादल जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया । बैठक में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुमन महात्मा, ओम प्रकाश शर्मा, विनोद  कसारा, मोहम्मद हारुन रंगरेज, योगेश सोनी, पूर्व नगर परिषद सभापति एंव कांग्रेस पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरणा, सेवादल पूर्व जिलाध्यक्ष गुडविन मसीह, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा मेहता, सहव्रत पार्षद सुशीला बैरवा, सेवादल शहर अध्यक्ष मुकेश नाराणीवाल, पूर्व क्षेत्र सेवादल ब्लाक अध्यक्ष मोहित लक्षकार, पश्चिम ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष पंडित रविशंकर, पार्षद मोहनी माली, पार्षद वसीम जी शेख, गंगापुर से अरुण सिंह चौहान, करोई महिपाल सिंह जी, पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन महात्मा, उम्मेद सिंघवी, पुखराज सेठिया, लक्ष्मण डांगी, मिट्ठू लाल माली, संदीप त्रिपाठी, नंद दास वैष्णव, रफीक पठान, दीपक भारद्वाज, मलिक, बाबूलाल माली, भंवर विश्नोई, बोल्डा वाले पहलवान, श्याम लाल पाराशर, पारस सेठिया, बालू विश्नोई, रमेश विश्नोई, अशोक पाराशर, जमना लाल कुमावत, राधेश्याम माली, लादू लाल तरावा, टीनू सिंह, हसन अली, संजय सोनी, सत्यनारायण विश्नोई, निशांत दूध, सुरेश छिपा, मनीष छिपा, गोपाल छिपा, रामायण छिपा, उदय लाल सेन, भेरूलाल सेन, भंवर विश्नोई, मदन सेट, कैलाश सोनी, राधेश्याम पाराशर, चांदमल विश्नोई, चार्मिंग विश्नोई, साबिर मोहम्मद, मनोज छिपा,  सागर छिपा, अनवर सोरगर,  सोहन लाल रेगर, हकीम साहब, पवन वैष्णव, कालू विश्नोई, दीपक गाडरी, आजाद हरिजन, ओमप्रकाश बलाई, अकरम सोरगर शिवराज सुराना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज