सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोहरे के चलते दिसंबर माह में कुछ रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
सर्दी के मौसम में दिसंबर माह में पड़ने वाला घना कोहरा रेलगाड़ियों की रफ्तार को प्रभावित करेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने कोहरे के मौसम में परिचालनगत कारणों से एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को एक सीमित अवधि के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है।  

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि 
1.  गाड़ी संख्या 02988 अजमेर-सियालदह प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो कोटा मंडल के भरतपुर से गुजरती है, आगामी 1 दिसंबर 21 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।   इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02987 सियालदाह से अजमेर अपने प्रारंभिक स्टेशन से आगामी 2 दिसंबर 21 से लेकर 1 मार्च 2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।   

इसके अलावा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को भी निरस्त करने का निर्णय लिया गया है -

2. गाड़ी संख्या 09111 वलसाड़ हरिद्वार साप्ताहिक दिनांक 7 दिसंबर 2021 से 22 फरवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार वलसाड साप्ताहिक 8 दिसंबर 21 से 23 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी ।

3. गाड़ी संख्या 05017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार साप्ताहिक 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी ।    इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05018 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी ।    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज