सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयुर्वेद उपनिदेशक को समारोहपूर्वक किया सेवानिवृत्त, नए का किया स्वागत

- राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा की ओर से हुआ आयोजन
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा व माल्यर्पण कर डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा ( उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा) का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह व नव आगन्तुक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा का स्वागत सम्मान समारोह होटल दी ग्रांड चंदीराम गुमानपुरा कोटा में आयोजित किया गया।
संघ के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन कोटा जिले में विभाग में कार्यरत सभी आयु० चिकित्साअधिकारियो की तरफ से किया गया। जिसमें डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा को माला, साफा, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेँट किया गया। व उनकी पत्नी सहित सभी परिवार के सदस्यों का तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
साथ ही नवागन्तुक उपनिदेशक महो० कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा को माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
समारोह में डॉ० रेवतीरमण पारीक व डॉ० गौरव चतुर्वेदी ने संचालन कर भव्यता प्रदान की।
समारोह में अथिति के रूप में आयुर्वेद विभाग के पूर्व पदाधिकारी डॉ० पत्तासिंह जी सोलंकी, डॉ० मंजुल कुमार जी त्रिपाठी, डॉ० संतोष जी जैन, डॉ० रघुनंदन जी शर्मा, डॉ० ओम प्रकाश जी शर्मा, वैद्य मृगेन्द्र जी जोशी, डॉ० महेंद्र कुमार जी शर्मा, डॉ० कृष्ण मुरारी जी गौतम, डॉ० राजेन्द्र जी भारद्वाज, बूंदी जिलाध्यक्ष डा० रमाकांत जी मंडावत व कोटा में नवीन आयुर्वेद योग व प्राकृतिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अशोक जी शर्मा उपस्थित रहे।
समारोह के अंत मे संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह जी ने सभी आगन्तुक अथितियों व कोटा जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्साअधिकारियो का आभार व्यक्त कर सादर अभिवादन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज