- राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा की ओर से हुआ आयोजन
राज० आयु० चिकित्साधिकारी संघ जिला शाखा कोटा द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा व माल्यर्पण कर डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा ( उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा) का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह व नव आगन्तुक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा का स्वागत सम्मान समारोह होटल दी ग्रांड चंदीराम गुमानपुरा कोटा में आयोजित किया गया।
संघ के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन कोटा जिले में विभाग में कार्यरत सभी आयु० चिकित्साअधिकारियो की तरफ से किया गया। जिसमें डॉ० दिनेश कुमार जी शर्मा को माला, साफा, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेँट किया गया। व उनकी पत्नी सहित सभी परिवार के सदस्यों का तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
साथ ही नवागन्तुक उपनिदेशक महो० कोटा डॉ० ललित कुमार जी शर्मा को माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
समारोह में डॉ० रेवतीरमण पारीक व डॉ० गौरव चतुर्वेदी ने संचालन कर भव्यता प्रदान की।
समारोह में अथिति के रूप में आयुर्वेद विभाग के पूर्व पदाधिकारी डॉ० पत्तासिंह जी सोलंकी, डॉ० मंजुल कुमार जी त्रिपाठी, डॉ० संतोष जी जैन, डॉ० रघुनंदन जी शर्मा, डॉ० ओम प्रकाश जी शर्मा, वैद्य मृगेन्द्र जी जोशी, डॉ० महेंद्र कुमार जी शर्मा, डॉ० कृष्ण मुरारी जी गौतम, डॉ० राजेन्द्र जी भारद्वाज, बूंदी जिलाध्यक्ष डा० रमाकांत जी मंडावत व कोटा में नवीन आयुर्वेद योग व प्राकृतिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अशोक जी शर्मा उपस्थित रहे।
समारोह के अंत मे संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह जी ने सभी आगन्तुक अथितियों व कोटा जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्साअधिकारियो का आभार व्यक्त कर सादर अभिवादन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें