- भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ की हुई बैठक
- पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर किया मंथन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ की बैठक शुक्रवार को कोटा के नया गांव स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र गिरी एच. सुरेश की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में पेंशनर्स के लिए केंद्र के समान डीए, महंगाई भत्ता और मेडिकल सुविधा दिलाने की मांग की गई।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र गिरी एच. सुरेश ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में पेंशनर्स को अलग-अलग सुविधाएं देने के नियम है। ऐसे में अधिकांश पेंशनर्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र का डीए अलग है, वही अलग-अलग राज्यों के डीए और महंगाई भत्ता अलग-अलग है। ऐसे में जीवन के अंतिम पलों में पेंशनर्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेंशनर्स कि इन्हीं समस्याओं को दूर करने केे लिए भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ का गठन किया गया है। यह महासंघ पूरे देश में पेंसनर्स की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता है। उन्होंने बताया कि महासंघ का पहला अधिवेशन राजस्थान में आयोजित किया गया था। हर तीसरे साल में महासंघ का अधिवेशन आयोजित किया जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महासंघ का प्रमुख उद्देश्य है कि सभी राज्यों में पेंशनर को केंद्र के समान ही डीए और महंगाई भत्ता मिले। इसके साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी सभी राज्यों में समान रूप से मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पेंसनर्स की सभी समस्याओं का समाधान महासंघ के जरिए किया जाएगा लेकिन जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक समस्याओं का समाधान उतना ही मुश्किल होगा। इसलिए सभी अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़े और इसे मजबूत करें।
बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री बहादुर सिंह हाडा, राष्ट्रीय महामंत्री रमेश विजय और पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पारेता, प्रदेश महामंत्री प्रभु लाल गोठानिया, जिला अध्यक्ष नारायण नामा, कोटा मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, बूंदी प्रतिनिधि ओम प्रकाश सनाढ्य और झालावाड़ प्रतिनिधि अजय जैन में भी संबोधित किया। बैठक में जबलपुर में होने वाले अधिवेशन पर भी चर्चा की गई।श्रीमती उर्मिला शर्मा ने अधिक से अधिक पेंसनर्स को अधिवेशन में जाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले महासंघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र गिरी एच सुरेश का अभिनंदन किया। इस मौके पर उनको माला पहनाने के साथ साफा पहनाया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंसनर्स समाज के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में आने वाले सभी पेंशनर्स को मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल मित्तल की ओर से भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर और आरती के पेम्प्लेट्स देने के साथ ही साहित्य भी भेज किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें