सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

रेलवे मजदूर संघ ने पहली बार कोटा आने पर महाप्रबंधक का किया स्वागत
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवेे मजदूर संघ ने संघ के जोनल अध्यक्ष  सी एम उपाध्याय के नेतृत्व में कोटा मण्डल में रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाकात की एवं कोटा मण्डल में व्याप्त समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने महाप्रबंधक का प्रथम बार कोटा आगमन पर पुष्पाहार, गुलदस्ता, साफे, शाॅल एवं तिरंगी पट्टी से कोटा मण्डल में स्वागत किया गया।

     वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि मण्डल में रेल कर्मचारियों को हो रही परेशानियों के संबंध में आज महाप्रबंधक महोदय से मुलाकात की गई एवं ज्ञापन सौंपा गया तथा मण्डल में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की भी बात कही गई। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से महाप्रबंधक महोदय को मण्डल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी रेल कर्मचारियों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना कार्य किया इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किये जाने के बजाय उनके भत्तों में कटौती की जा रही है तथा कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते कई-कई माह तक लम्बित रखे जाते है। साथ ही इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारियों को मिलने वाली सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध नहीं करवायी जा रही है जिसके कारण कर्मचारियों को कार्य करने में भी काफी असुविधा हो रही है। वर्तमान में एचआरएमएस मोड्यूल के कारण कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों से भी महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया गया।

 रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होने कहा कि रनिंग कर्मचारियों को लीव सेलेरी एवं ओ.टी. एवं अन्य भुगतान सांतवे वेतन आयोग द्वारा की गई संशोधित दर से किया जाये तथा भुगतान किये जाने हेतु आई-पास एवं क्रिस मोड्यूल को शीघ्र संचालित कर रनिंग कर्मचारियों को भुगतान किया जाये।
 इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष सी एम उपाध्याय ने भी महाप्रबंधक महोदय को सिगनल विभाग में कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा सिगनल विभाग में नाईट फेलियर यूनिट की स्थापना किये जाने की मांग की। साथ ही 160 किमी/घंटा प्रोजेक्ट में कर्मचारियों की कमी के कारण आ रही परेशानियों से भी अवगत कराया। सी एम उपाध्याय ने महाप्रबंधक महोदय को यह भी बताया कि मण्डल में रनिंग विभाग एवं यांत्रिक विभाग में कुछ कर्मचारियों से उनका मूल कार्य भी नहीं करवाया जा रहा है तथा उन्हें उनके मूल कार्य से अलग कार्य करवाया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारियों पर कार्य का भार भी बढता है एवं उनमें असंतोष का वातावरण भी उत्पन्न होता है। अतः ऐसी गतिविधी को तुरन्त प्रभाव से समाप्त किया जाये।

 पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि मण्डल में व्याप्त कर्मचारियों की समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेकर उनका निस्तारण किया जायेगा।

       इस अवसर पर मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष एस के गुप्ता, महेन्द्र सिंह खींची, अब्दुल हनीफ, विजेन्द्र कुमार, मुजाहत अली, वीरेन्द्र मीणा, राजेश शर्मा,, अमरनाथ पांडे, राजेन्द्र शर्मा, मट्टू लाल मीना, निजामुद्दीन सहित कई संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज