- पहले दिन बड़ी संख्या में मजदूरों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ई श्रम योजना में अधिक से अधिक असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने के लिए शनिवार से दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर का शुभारंभ हुआ। मजदूर एकता मंच ने आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी और सीएससी के सहयोग से अजय आहूजा नगर की उड़िया बस्ती स्थित जगन्नाथ मंदिर में यह शिविर लगाया है। शिविर के पहले दिन ही बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि असंगठित मजदूरों की सहायता के लिए निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया है शिविर में मजदूरों को श्रम योजना की जानकारी दी जा रही है और उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को भी जारी रहेगा। शिविर का समय सुबह 10:00 बजेे से लेकर शाम 5:00 बजे तक का रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें