कोटा मजदूर एकता मंच ने बरडा बस्ती में ई श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर आयोजित किया। शिविर में बड़ी संख्या में मजदूर लाभान्वित हुए।
मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि सरकार की ई श्रम कार्ड योजना में असंगठित मजदूरों के अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन के लिए सीएससी और आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से बरडा बस्ती में तीन दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर आयोजित किया। जिसमें सेकड़ो लोग लाभान्वित हुए। इस तरह के शिविर निरंतर मजदूर बस्तियों में लगाये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर परिवार इस योजना का लाभ ले सके।
शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा आरती जनार्दन,पार्षद कमलकांत, यूथ ब्रिगेड की ज्योना जनार्दन, अजय पंकज समाजसेवी रेहाना बानो ,सत्तू गुर्जर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें