आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। ई श्रम योजना में अधिक से अधिक असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने के लिए निरंतर चलाये जा रहे अभियान में मजदूर एकता मंच ने आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी, स्थानीय पार्षद और किसान विकास मोर्चा के सहयोग से बड़गांव में आज दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर प्रारंभ किया। मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि शिविर में काफी असंगठित मजदूरों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। कल दिनाँक 29.11.2021 को भी बड़गांव सामुदायिक भवन में शिविर जारी रहेगा।
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र