सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़गांव क्षेत्र में ई श्रम कार्ड योजना में पंजीयन के लिए दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर प्रारंभ

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। ई श्रम योजना में अधिक से अधिक असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने के लिए निरंतर चलाये जा रहे अभियान में मजदूर एकता मंच ने आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी, स्थानीय पार्षद और किसान विकास मोर्चा के सहयोग से बड़गांव में आज  दो दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर प्रारंभ किया।  मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि शिविर में काफी असंगठित मजदूरों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। कल दिनाँक 29.11.2021 को भी बड़गांव सामुदायिक भवन में शिविर जारी रहेगा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाया संविधान दिवस, निकाली वाहन रैली

- गोविंद नगर सामुदायिक भवन में हुआ कार्यक्रम  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा शहर एवं देहात की ओर से सविधान दिवस का कार्यक्रम गोविंद नगर सामुदायिक भवन पर रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती दर्शना मुकेश भाई वाघेला अतिथि के रूप में केशोरायपाटन विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा कोटा अतिथि के रूप में श्रीमान मुकेश भाई वाघेला गुजरात अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी भटनागर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा शहर अध्यक्ष रामलाल पटवारिया भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष चंपालाल जी मेहरा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश आमंत्रित सदस्य एवं देहात जिला प्रभारी नरेंद्र जी मेघवाल कार्यक्रम संभाग संयोजक सुमन मेहरा आदि मंच पर उपस्थित रहे।  अतिथियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का म...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया राजे का भव्य स्वागत

- प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान की ओर से दिल्ली गेट पर किया गया भव्य स्वागत  आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। सांत्वना यात्रा पर अजमेर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शहर में क्रेज दिखा। पुष्कर से अजमेर आते समय जगह जगह राजे का विभिन्न सामाजिक संस्थाओ और भाजपा पदाधिकारियो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। शहर वसुंधरा राजे के स्वागत के होर्डिंग से अटा रहा। दरगाह जियारत को जाते समय राजे का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान की ओर से दिल्ली गेट पर भव्य स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम में राजे गाडी से उतरी ओर स्टेज तक गयी। स्टेज पर अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान के नेतृत्व में मोर्चे के पदाधिकारियो ने 51 किलो की माला एवं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। वही इस दौरान सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के महिला एवं पुरुषो की मौजूदगी में राजे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलाम मुस्तफा, शहर जिला अध्यक्ष शफीक खान पठान, गुल ...

रेल कर्मचारियों के लिए सेफ्टी उपकरण एवं भत्तों की मांग

- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन आवााज टुडे न्यूज़ कोटा। रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करने वाले भारतीय रेलों पर कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी शूज विन्टर जैकेट, रेल कोट आदि उपलब्ध करवाने तथा रेल कार्य को अंजाम देने के एवज में रेल कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे रात्रि डयूटी भत्ता, यात्रा भत्ता, समयोपरि भत्ता आदि का भुगतान किये जाने का प्रावधान रेलवे बोर्ड द्वारा किया गया है किन्तु पश्चिम मध्य रेलवे पर रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को बचाव वस्त्र की आपूर्ति नही की जा रही है यहां तक की कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों के भुगतान पर मनमाने तरीके से रोक लगाई जा रही है, जिसके कारण रेल कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।         वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत रेल कर्मचारियों विशेषकर विषम परिस्थितियों में रेल कार्य को अंजाम देने वाले ट्रेकमेन्टेनरों को संरक्षा उपलब्ध उपलब्ध नह...

संत गुरूदेव रामलाल सियाग के 96वें अवतरण दिवस पर कोटा शाखा में हुए कई आयोजन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जौधपुर के संस्थापक एवं विश्व में धार्मिक क्रांति के प्रणेता समर्थ संत गुरूदेव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस आज सीन्ता स्थित कोटा शाखा क़े आश्रम में धूमधाम के साथ मनाया गया। आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एंव कोटा शाखा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि भारतीय योग दर्शन की महाविद्या कुण्डलिनी जागरण के समर्थ संत सदगुरूेदव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस जोधपुर मुख्यालय सहित देश व विदेश मे स्थित समस्त शाखाओ पर उनके लाखों साधक शिष्यों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया।  अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष एंव कोटा शाखा प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि सीन्ता कोटा स्थित आश्रम पर अवतरण दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बांरा, झालावाड़ व ग्रामीण क्षैत्र के हजारो साधक शिष्य ने सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे समर्थ सदगुरु श्री रामलाल सियाग की चरण पादुका के प्रक्षालन कर किया गया। इस अव...

संत गुरूदेव रामलाल सियाग का 96वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जौधपुर के संस्थापक एवं विश्व में धार्मिक क्रांति के प्रेरणा समर्थ संत गुरूदेव रामलाल सियाग का 96वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को सीन्ता स्थित कोटा शाखा क़े आश्रम में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एंव कोटा शाखा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि भारतीय योग दर्शन की महाविद्या कुण्डलिनी जागरण के ज्ञाता समर्थ सदगुरूेदव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस जोधपुर मुख्यालय सहित देश व विदेश मे स्थित समस्त शाखाओ पर उनके लाखों साधक शिष्यों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।  अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष एंव कोटा शाखा प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि सीन्ता कोटा स्थित आश्रम पर अवतरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बांरा, झालावाड़ व ग्रामीण क्षैत्र के हजारो साधक भाग लेगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे समर्थ सदगुरु श्री रामलाल सियाग की पूजा अर्चना के साथ होगा। इसके पश्चात समर्थ गुरू ...

झालरापाटन में हुआ आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, कोटा का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ झालरापाटन।  23 नवंबर,2021 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, कोटा के द्वारा झालरापाटन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित  द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण  मे तीन दिवसीय  (23 से 25 नवम्बर तक)  आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का मंगलवार 23 नवंबर, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती वर्षा जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, सहायक निदेशक हेमंत सिंह सूचना जनसंपर्क विभाग ने फीता काटकर उद्घाटन किया| नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन  ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतंत्रता सेनानियो के त्याग और उनके समर्पण को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली अतीत से युवा एवं विद्यार्थीगण रूबरू होंगे। स्वतंत्रता आन्दोलन मे भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का स्मरण करवाते हुए अपील की कि हमे उनके पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र के विकास मे भागीदारी निभाए। जैन ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की अपील क...

कोटा में पहली बार गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस संपन्न

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस के सरपरस्त अल्हाज मोहम्मद मिया समाज सेवी, मोलाना रौनक अली, सूफ़ी ज़हीर हकीमी, सलीम भारती द्वारा संयुक्त बयान जारी कर बताया की फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस शहज़ादाए गौसे आज़म सय्यद मोहम्मद क़ासिम अशरफ जीलानी,की सरपरस्ती, हज़रत अल्लामा मौलाना  रौनक अली अश्फाकी, की जेरे निज़ामत  व ज़ेरे क़यादत पूरा प्रोग्राम  इख़्तेताम पर पहुँचा, असर ओर मग़रिब के दरमियान । बाद मग़रिब के खिराजे अक़ीदत,पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड के मोलाना फजले हक़ साहब को भी शॉल उड़ा कर  इस्तकबाल किया, क्रायक्रम में जिसमें शहर भर से उल्माओं ने अवाम ने गौसे-आज़म के अक़ीदतमंदों ने शिरकत की | कॉन्फ्रेंस में शिरकत से पूर्व *शहज़ादाए गौसे आज़म सय्यद* *मोहम्मद क़ासिम* *अशरफ जीलानी का  पहले बार फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में* *भव्य स्वागत किया,* इस *अवसर पर  अल्हाज मोहम्मद* *मिया समाज सेवी* *द्वारा हज़रत क़ासिम अशरफजीलानी किचोचवी जीलानी, को सनदे एजाज़ी, के तौर पर*  *दस्तार बंदी व ट्रॉफी देकर उनका* *इस्तकबाल किया, साथ* *ही निक्कू भाई नि...

शाक्यवाल कोली समाज छावनी ने मनाई अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जयंती

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शाक्यवाल कोली समाज छावनी कोटा द्वारा छावनी में स्थित श्री कृष्ण-चन्द जी मंदिर पर अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।   कार्यकम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज महिला विंग  राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुनैना वर्मा द्वारा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीपजजिलत किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक सागर कोली ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन के बारे में बताया कि वीरांगना झलकारी की शक्ल झांसी की रानी  से मिलती थी इससे अंग्रेज़ भी धोखा खा जाते थे उन्होंने कहा कि झलकारी बाई का जीवन देशभक्ति के प्रेरित करता है इसमे मुख्य रूप खेमचंद शाक्यवाल, प्रेम शाक्यवाल, रामेश्वर शाक्यवाल , नरेश शाक्यवाल, जगदीश शाक्यवाल, मोहनलाल शाक्यवाल आदि उपस्थित रहे।

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए 200 से अधिक मरीज

- खेड़ारसूलपुर में हुआ शिविर का आयोजन  - चिकित्सको ने दिया मरीजो को परामर्श  आवाज टुडे न्यूज़ खेड़ारसूलपुर। कोटा जिले के ब्लॉक लाडपुरा की ग्राम पंचायत आरामपुरा में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान शिविर के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरामपुरा सरपँच सरिता आर्य व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव, राजेन्द्र आर्य द्वारा किया किया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव ने बताया कि  शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिसियन, नेत्र, दंत व आयुष चिकित्सको द्वारा सेवाएं दी गई। इसके साथ ही परिवार कल्याण, बच्चो को नियमित टीकाकरण, वेक्सिनेशन सेवाएं भी शिविर में दी गई। पीएससी प्रभारी अंकुशी यादव ने बताया कि टेली कंसलटेंसी के माध्यम से मरीजो को बेस्ट चिकित्सको से बात कराई गई एवं उन्हें परामर्श व उपचार दिया गया। शिविर में स्त्री रोग के 40 मरीज, शिशु रोग के 70 मरीज, दंत रोग 30, बी.पी व शूगर के 75 मरीज को शिविर में विशेषग्यो द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ ही मरीजो की मलेरिया, एचआईवी, एनीमिया, श...

वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में वायु प्रदूषण रोकने के लिए लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की ओर से 17 नवंबर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मंच के पदाधिकारियों ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने सहित सभी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र पारेता ने बताया कि शिक्षा नगरी कोटा में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण आमजन को सांस लेने ,छाती में जकड़न व प्रदूषण के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ,राजधानी दिल्ली के हालात को देखते हुए हम लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है  ,अतः  वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को उचित कदम उठाने के लिए ज्ञापन दिया ।जिससे कि कोटा में वायु प्रदूषण को रोका जा सके।  इस दौरान प्रमुख रुप से रविंद्र पारेता एडवोकेट, पवन चौहान एडवोकेट, नासिर अली एडवोकेट, खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट , शंभू दयाल कालरा एडवोकेट, एकांत जैन, मनीष गालव, घांसी लोहार, गौरव ढींगरा, भंवर सिंह हाडा आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। ...

सीएम गहलोत ने कोटा में लिया हिंग्वाष्टक चूर्ण का स्वाद

- कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के ग्राम जोरावरपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण - राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ ने किया सीएम गहलोत का अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 जनवरी को कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के ग्राम जोरावरपुरा पहुंचे और प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना ने शिविर में स्थित आयुर्वेद विभाग की स्टाल का जायजा लिया और हिंग्वाष्टक चूर्ण का स्वाद चखा। इस मौके पर राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जिला कोटा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनंदन किया गया। शिविर में उपनिदेशक आयुर्वेद जिला कोटा ललित कुमार शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को अलग-अलग तीन ज्ञापन भी सौंपा गए। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जिला कोटा के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के जिला कोटा में आगमन पर राज...

रेलवे वर्कशॉप में उपस्थिति में बायोमेट्रिक प्रणाली का किया पुरजोर विरोध

- आई प्रणाली से ही पारदर्शिता से उपस्थिति संभव आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपाय बायोमेट्रिक उपस्थिति पुनः शुरू करने के संबंध में जारी आदेशों का पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना के कर्मचारियों ने पुरजोर विरोध किया है।    कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए उपस्थिति हेतू बायोमेट्रिक व्यवस्था को पूर्व में 23 जून 2021 तक लागू करने के आदेश जारी किए गए थे, उसके पश्चात अब 14 जून 2021 को नए आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों की पालना में पूर्व में भी भेदभाव बरता गया था।फिर से नए आदेश जारी किए गए हैं तो आदेश की पालना समान रूप से किया जाना नितांत आवश्यक है।यह आदेश केवल अधिकारी एवं लिपिक वर्ग के लिए ही जारी किए गए हैं, कर्मचारियों पर लागू किया जाना उचित नहीं है क्योंकि कर्मचारियों को समूह के रूप में कार्य स्थल पर एक साथ आना जाना पड़ता है, वे फिर से कोरोना बीमारी के शिकार हो सकते हैं।   ...

ई-श्रम योजना में पाँच दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर में हरिओम नगर बस्ती के 311 असंगठित मजदूरों का किया रजिस्ट्रेशन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। मजदूर एकता मंच द्वारा आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी एवं सीएससी के सहयोग से मजदूर बस्तियों में निरंतर लगाए जा रहे शिविर के क्रम में हरिओम नगर बस्ती में आयोजित पाँच दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर में कुल 311 असंगठित मजदूरों को ई श्रम कार्ड योजना में रजिस्टर्ड किया गया। मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि शिविर में 311 असंगठित मजदूरों के श्रम कार्ड योजना के लिए रजिस्टर्ड करने के साथ ही मजदूरों को ई- श्रम कार्ड योजना के लाभ बताये गए। शिविर में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी जागरूक किया गया।