- खेड़ारसूलपुर में हुआ शिविर का आयोजन
- चिकित्सको ने दिया मरीजो को परामर्श
आवाज टुडे न्यूज़ खेड़ारसूलपुर।
कोटा जिले के ब्लॉक लाडपुरा की ग्राम पंचायत आरामपुरा में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान शिविर के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरामपुरा सरपँच सरिता आर्य व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव, राजेन्द्र आर्य द्वारा किया किया गया।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव ने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिसियन, नेत्र, दंत व आयुष चिकित्सको द्वारा सेवाएं दी गई। इसके साथ ही परिवार कल्याण, बच्चो को नियमित टीकाकरण, वेक्सिनेशन सेवाएं भी शिविर में दी गई।
पीएससी प्रभारी अंकुशी यादव ने बताया कि टेली कंसलटेंसी के माध्यम से मरीजो को बेस्ट चिकित्सको से बात कराई गई एवं उन्हें परामर्श व उपचार दिया गया।
शिविर में स्त्री रोग के 40 मरीज, शिशु रोग के 70 मरीज, दंत रोग 30, बी.पी व शूगर के 75 मरीज को शिविर में विशेषग्यो द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ ही मरीजो की मलेरिया, एचआईवी, एनीमिया, शूगर, बीपी, विडाल टेस्ट, हीमोग्लोबिन सहित कई जांचे की गई।
शिविर में डॉ सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चेस्ट विशषज्ञ डॉ पी.पी बंसल, शिशु रोग डॉ मनीष नामा, डॉ गोविंद मीणा, स्त्री रोग डॉ नीतू अग्रवाल, दन्त रोग आशीष मीणा, पीएचसी खेड़ारसूलपुर प्रभारी अंकुशी यादव, डॉ भानुप्रताप जोशी, वार्ड पंच भगवती कुशवाह, वार्ड पंच गुड्डी बाई, धनजीत मीणा, रंजना राठौर, शालिनी शर्मा, मधु पारेता, मदुसर, गीतांजलि स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें