ई-श्रम योजना में पाँच दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर में हरिओम नगर बस्ती के 311 असंगठित मजदूरों का किया रजिस्ट्रेशन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
मजदूर एकता मंच द्वारा आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी एवं सीएससी के सहयोग से मजदूर बस्तियों में निरंतर लगाए जा रहे शिविर के क्रम में हरिओम नगर बस्ती में आयोजित पाँच दिवसीय मजदूर सहायतार्थ शिविर में कुल 311 असंगठित मजदूरों को ई श्रम कार्ड योजना में रजिस्टर्ड किया गया।
मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी ने बताया कि शिविर में 311 असंगठित मजदूरों के श्रम कार्ड योजना के लिए रजिस्टर्ड करने के साथ ही मजदूरों को ई- श्रम कार्ड योजना के लाभ बताये गए। शिविर में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी जागरूक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें