आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जौधपुर के संस्थापक एवं विश्व में धार्मिक क्रांति के प्रेरणा समर्थ संत गुरूदेव रामलाल सियाग का 96वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को सीन्ता स्थित कोटा शाखा क़े आश्रम में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एंव कोटा शाखा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि भारतीय योग दर्शन की महाविद्या कुण्डलिनी जागरण के ज्ञाता समर्थ सदगुरूेदव श्री रामलाल जी सियाग का 96वां अवतरण दिवस जोधपुर मुख्यालय सहित देश व विदेश मे स्थित समस्त शाखाओ पर उनके लाखों साधक शिष्यों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष एंव कोटा शाखा प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि सीन्ता कोटा स्थित आश्रम पर अवतरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बांरा, झालावाड़ व ग्रामीण क्षैत्र के हजारो साधक भाग लेगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे समर्थ सदगुरु श्री रामलाल सियाग की पूजा अर्चना के साथ होगा। इसके पश्चात समर्थ गुरू श्री रामलाल सियाग द्वारा प्रदत्त संजीवनी मंत्र के जाप के साथ सामुहिक ध्यान का प्रोग्राम होगा। नवआगुन्तको को संजीवनी मंत्र की दीक्षा भी दी जायेगी। जिससे कुण्डलिनी जागृत होगी जो साधको के असाध्य रोगो को ठीक करेगी। इस अवसर संस्था की तरफ से भोजन प्रसादी का भी कार्यक्रम रखा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें