- कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के ग्राम जोरावरपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण
- राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ ने किया सीएम गहलोत का अभिनंदन
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 जनवरी को कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के ग्राम जोरावरपुरा पहुंचे और प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना ने शिविर में स्थित आयुर्वेद विभाग की स्टाल का जायजा लिया और हिंग्वाष्टक चूर्ण का स्वाद चखा। इस मौके पर राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जिला कोटा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनंदन किया गया। शिविर में उपनिदेशक आयुर्वेद जिला कोटा ललित कुमार शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को अलग-अलग तीन ज्ञापन भी सौंपा गए।
राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ जिला कोटा के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के जिला कोटा में आगमन पर राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी संघ जिला शाखा कोटा के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर कोटा में आयुर्वेद महाविधालय खोलने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा पीपल्दा विधानसभा के विधायक रामनारायण मीना के सहयोग व प्रयास से पीपल्दा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आयुर्वेद औषधालयों में कार्मिको के रिक्त पद भरने, पीपल्दा विधानसभा के 3 बड़े कस्बो में नवीन आयुर्वेद औषधालय खुलवाने तथा कोटा जिला अंतर्गत नगरपालिका में स्थित आयुर्वेद औषधालयो को "अ"श्रेणी चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करवाने हेतु तीन ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रदान किये गए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वागत-सम्मान व ज्ञापन देने में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ० हरिओम मीना, महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों में डॉ० बालाप्रसाद जी चौहान, डॉ० हरिनारायण मीना, डॉ० देवेंद्र मीना, डॉ० मुकेश मीना व डॉ० शोभागमल मीणा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें