शाक्यवाल कोली समाज छावनी कोटा द्वारा छावनी में स्थित श्री कृष्ण-चन्द जी मंदिर पर अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
कार्यकम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज महिला विंग राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुनैना वर्मा द्वारा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीपजजिलत किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक सागर कोली ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन के बारे में बताया कि वीरांगना झलकारी की शक्ल झांसी की रानी से मिलती थी इससे अंग्रेज़ भी धोखा खा जाते थे उन्होंने कहा कि झलकारी बाई का जीवन देशभक्ति के प्रेरित करता है इसमे मुख्य रूप खेमचंद शाक्यवाल, प्रेम शाक्यवाल, रामेश्वर शाक्यवाल , नरेश शाक्यवाल, जगदीश शाक्यवाल, मोहनलाल शाक्यवाल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें