गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस के सरपरस्त अल्हाज मोहम्मद मिया समाज सेवी, मोलाना रौनक अली, सूफ़ी ज़हीर हकीमी, सलीम भारती द्वारा संयुक्त बयान जारी कर बताया की फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस शहज़ादाए गौसे आज़म सय्यद मोहम्मद क़ासिम अशरफ जीलानी,की सरपरस्ती, हज़रत अल्लामा मौलाना रौनक अली अश्फाकी, की जेरे निज़ामत व ज़ेरे क़यादत पूरा प्रोग्राम इख़्तेताम पर पहुँचा, असर ओर मग़रिब के दरमियान । बाद मग़रिब के खिराजे अक़ीदत,पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड के मोलाना फजले हक़ साहब को भी शॉल उड़ा कर इस्तकबाल किया, क्रायक्रम में जिसमें शहर भर से उल्माओं ने अवाम ने गौसे-आज़म के अक़ीदतमंदों ने शिरकत की |
कॉन्फ्रेंस में शिरकत से पूर्व *शहज़ादाए गौसे आज़म सय्यद* *मोहम्मद क़ासिम* *अशरफ जीलानी का पहले बार फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में* *भव्य स्वागत किया,* इस *अवसर पर अल्हाज मोहम्मद* *मिया समाज सेवी* *द्वारा हज़रत क़ासिम अशरफजीलानी किचोचवी जीलानी, को सनदे एजाज़ी, के तौर पर* *दस्तार बंदी व ट्रॉफी देकर उनका* *इस्तकबाल किया, साथ* *ही निक्कू भाई नियाज़* *अहमद को भी सनदे* *एजाज़ी और साफा पहना* *कर उनका इस्तकबाल* किया गया ।आध्यात्मिक गुरु हज़रत अल्लामा *सय्यद क़ासिम अशरफ जीलानी* *ने ये कहा कि गौसे* *आज़म का उपदेश शिक्षा को* *फैलाना है, व मां बाप की खिदमत* *करने की नसीहत* *अपनी तक़रीर में ओर उनके* *उपदेश को हमें घर-घर पहुंचा कर* *शिक्षा का दिया जलाना है |* ओर माँ बाप की हमेशा ख़िदमत करना है , मरने के बाद भी, ओर हयात में हो तब भी, इस अववसर पर,
मौलाना फजले हक़ पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड ने कहा गौसे आज़म के शिक्षा के उपदेश को हमें अपने जीवन में उतार कर इस रौशनी से मानवता की सेवा कर गरीबों मोहताजों का उद्धार करना है, *फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ* *के ख़िदमत गारो ने व सुफ ज़हीर हकीमी ने सब ओलमा का इस्तकबाल* किया |
*कॉन्फ्रेंस में मुफ़्ती मोहम्मद* *अख्तरुल क़ादरी दारुल उलूम,* *हुसैनिया,साजीदेहड़ा,* कारी *रियाज़ सजिदेहड़ा ,मौलाना* *अब्दुल हलीम रज़्वी, मोलाना* *कबिरुद्दीन,मोलाना* *मुशर्रफ,अल्हाज ,गफ्फार* *मिर्ज़ा ,सर्वोदय,नियाज़ अहमद,राशिद साहब,* (निक्कू भाई), *सलीम भारती, हाजी* हशरू पठान, परवेज भाई, हाजी क़य्यूम सागर,आरिफी बोकड़ा, जावेद भाई, हाजी शफी वैज्ञान नगर, फ़िरोज़ भारती, सलीम भारती, हाजी अख़लाक़, अलकैफ, जाकिर खत्री, मंगू भाई ,शाहिद भाई, आरिफ शाह,सप्पू भाई, मोलाना सलीम हाफिज रियासत,, युनूस ख़ान मौजूद रहे, कॉन्फ्रेंस के सपरस्त अल्हाज मोहम्मद मिया,व अध्यक्ष मोलाना रौनक अली ,सलीम भारती ने आभार व्यक्त किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें