सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेल कर्मचारियों के लिए सेफ्टी उपकरण एवं भत्तों की मांग

- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
आवााज टुडे न्यूज़ कोटा।

रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करने वाले भारतीय रेलों पर कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी शूज विन्टर जैकेट, रेल कोट आदि उपलब्ध करवाने तथा रेल कार्य को अंजाम देने के एवज में रेल कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे रात्रि डयूटी भत्ता, यात्रा भत्ता, समयोपरि भत्ता आदि का भुगतान किये जाने का प्रावधान रेलवे बोर्ड द्वारा किया गया है किन्तु पश्चिम मध्य रेलवे पर रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को बचाव वस्त्र की आपूर्ति नही की जा रही है यहां तक की कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों के भुगतान पर मनमाने तरीके से रोक लगाई जा रही है, जिसके कारण रेल कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

        वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत रेल कर्मचारियों विशेषकर विषम परिस्थितियों में रेल कार्य को अंजाम देने वाले ट्रेकमेन्टेनरों को संरक्षा उपलब्ध उपलब्ध नही करवाने पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष श्री सी एम उपाध्याय एवं महासचिव अशोक शर्मा आज दिनांक 24.11.2021 को अपर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे श्री सौभून चौधरी से मिले एवं रेल कर्मचारियों को शीघ्र संरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की एवं बताया कि वर्तमान में रात्रि पेट्रोलिंग प्रारम्भ हो चुकी है जिसमें इन्जीनियरिंग विभाग के ट्रेकमेन्टेनरों को काफी परेशानी हो रही है, अतः इन्हे शीघ्र संरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जायें । 

रेल कर्मचारियों को दिये जाने वाले भत्तों के भुगतान पर रोक लगाने के आदेशों को भी शीघ्र निरस्त करने की मांग की । रेल प्रशासन द्वारा शीघ्र कर्मचारियों को संरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने एवं भत्तों का भुगतान करने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज