क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, कोटा का आयोजन
23 नवंबर,2021 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, कोटा के द्वारा झालरापाटन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण मे तीन दिवसीय (23 से 25 नवम्बर तक) आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का मंगलवार 23 नवंबर, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती वर्षा जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, सहायक निदेशक हेमंत सिंह सूचना जनसंपर्क विभाग ने फीता काटकर उद्घाटन किया|
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतंत्रता सेनानियो के त्याग और उनके समर्पण को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली अतीत से युवा एवं विद्यार्थीगण रूबरू होंगे। स्वतंत्रता आन्दोलन मे भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का स्मरण करवाते हुए अपील की कि हमे उनके पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र के विकास मे भागीदारी निभाए। जैन ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की अपील की|
इस अवसर पर सहायक निदेशक हेमंत सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें साथ ही युवाओ से अपील की स्वतंत्रता के सेनानियो के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासो के बारे जानकारी हासिल कर उन्हे आत्मसात करे । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, कोटा के प्रभारी प्रेम सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी पर जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम के दौरान आजादी से जुडे पहलुओ पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया|
क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्यार्थियों के मध्य 18 57 से लेकर 1947 तक की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी व उससे संबंधित विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। उन्होंने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया महिला पर्यवेक्षक श्रीमती दीपिका राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें