शिक्षा नगरी कोटा में वायु प्रदूषण रोकने के लिए लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की ओर से 17 नवंबर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मंच के पदाधिकारियों ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने सहित सभी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र पारेता ने बताया कि शिक्षा नगरी कोटा में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण आमजन को सांस लेने ,छाती में जकड़न व प्रदूषण के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ,राजधानी दिल्ली के हालात को देखते हुए हम लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है ,अतः वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को उचित कदम उठाने के लिए ज्ञापन दिया ।जिससे कि कोटा में वायु प्रदूषण को रोका जा सके।
इस दौरान प्रमुख रुप से रविंद्र पारेता एडवोकेट, पवन चौहान एडवोकेट, नासिर अली एडवोकेट, खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट , शंभू दयाल कालरा एडवोकेट, एकांत जैन, मनीष गालव, घांसी लोहार, गौरव ढींगरा, भंवर सिंह हाडा आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें