सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रह्मलीन बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी का 38वां बरसी महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर शाखा कोटा द्वारा ब्रह्मलीन बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी का 38वां बरसी महोत्सव (समाधि दिवस) माइलस्टोन रेजिडेन्सी के पास सीन्ता स्थित केन्द्र  परिसर में गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे धूमधाम के साथ मनाया गया।  अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर शाखा कोटा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी  कुंडलिनी महाविज्ञान के समर्थ सद्गुरु श्री रामलाल जी सियाग के गुरु है तथा भारतीय योग दर्शन की गुरू शिष्य परम्परा से दिक्षा ग्रहण करने पश्चात समर्थ संत सदगुरू श्री रामलाल सियाग ने वर्ष 1993 मे अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर की स्थापना की थी तथा तभी से संस्था द्वारा प्रति वर्ष बाबा श्री गंगाईनाथ  महायोगी का समाधि दिवस की तिथि को बरसी महोत्सव आयोजित किया जाता है। बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी भारतीय योग दर्शन की नाथ परम्परा के "आई पंथी" नाथ है। तथा ईसाईयो के ईशा भी आई पंथी नाथ परंपरा से दीक्षित संत है जिन्होने ईसाईयो के आई पंथ की स्थापना कर ईसाई पंथ का प्रचार प्...

पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर (स्पंदन-2) का समारोह पूर्वक हुआ समापन

- गीता परिवार कोटा द्वारा भा.वि.प.सुभाष शाखा के सहयोग से आयोजित हुआ शिविर - डीडीपीएस विद्यालय में बच्चों ने 5 दिन लिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। गीता परिवार कोटा द्वारा भा.वि.प.सुभाष शाखा के सहयोग से आयोजित पंच दिवसीय बाल संस्कार शिविर (स्पंदन-२) का गुरुवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। आरकेपुरम स्थित डीडीपीएस विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता, देश और देश भक्ति,  हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म और धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के आचरण से रूबरू कराया गया। समापन सत्र में शिविर में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया गया। शिविर में आने वाले बच्चों को 75 कोटी सूर्य नमस्कार विश्व विक्रम अभियान के राजस्थान राज्य समन्वयक मनोहर लाल द्विवेदी ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाइए और उनकी शंकाओं का समाधान किया। गीता परिवार के मनोहर लाल द्विवेदी ने बताया कि पंच दिवसीय बाल संस्कार शिविर (स्पंदन-२) यज्ञ का प्रारम्भ 26 दिसंबर 2021 रविवार को प्रातः ९.३० ब...

नई उस कमेटी का हुआ गठन, रईस भाई बने सदर

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। हाफिज अंसार की अध्यक्षता में बुधवार को नई उर्स कमेटी का गठन किया गया। जिनमे रईस भाई (मतीन बस वालो) को उर्स कमेटी का सदर बनाया गया।  इसी प्रकार इकबाल पठान को नायब सदर, खलील अंसारी उप-सरपंच को सचिव(खजांची), जनाब पहलवान साहब, फ़िरोज़ भाई, मतीन भाई, जावेद, दानिश को सभी की सलाह सहमति से कमेटी सदस्य बनाया गया।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले रनिंग कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा मण्डल में कार्यरत लोको पायलटों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।          वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों का वर्ष 2019-20 कैडर रिव्यू के तहत गलत तरीके से पदों का सरेण्डर एवं एक मण्डल से दूसरे मण्डल में पदों के स्थानान्तरण से रनिंग कर्मचारियों में भारी रोष एवं असंतोष व्याप्त है। ऐसे आदेशों को निरस्त किया जाना चाहिए । वर्तमान काल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के 80-20 अनुपात का आकलन वर्ष 2010 के आधार पर किया जा रहा है, इसका नया आकलन वर्ष 2020-21 के आधार पर किया जाना चाहिए। रनिंग कर्मचारियों को समय पर छुट्टियां एवं विश्राम नही मिल पाने से काफी मानसिक प्रताडना झेलनी पड रही है । अतः रिक्तियों का आंकलन कर शीघ्र पदों को भरने की कार्यवाही की मांग की गई  रनिंग कर्मचारियों की लीव सैलेरी का भुगतान भी डयू चल रहा है व रात्रि ड...

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक, मिला समस्याओं के शीघ्र दूर करने का आश्वासन

- ऑल इंडिया एससी एसटी रेल्वे एंप्लॉयज एसोसिएशन पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर की रेल प्रशासन से हुई अनौपचारिक बैठक आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेल्वे एंप्लॉयज एसोसिएशन पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर की मंगलवार को रेल प्रशासन के साथ मुख्यालय स्तर की अनौपचारिक बैठक संपन्न हुई।  कोटा माल डिब्बा कारखाना के अध्यक्ष मोहन सिह ने बताया कि बैठक में जोनल अध्यक्ष करतारसिह, जोनल सचिव पुरूषोत्तम आठिया सहित पश्चिम मध्य रेल्वे के विभिन्न मंडलो के पदाधिकारी उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के द्वारा एस सी एस टी रेल्वे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के बारें में चर्चा की गई। प्रशासन के द्वारा अधिकतर मुद्दों को हल करने का अश्वासन दिया गया। बैठक काफी सौहार्दपूर्ण रही।

गोचर भूमि पर अतिक्रमियों को पट्टे जारी नहीं करने की मांग

- राजस्थान गो सेवा समिति शाखा कोटा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राज्य सरकार की ओर से चारागाह भूमि पर बसी घनी आबादी भूमि के नियमितीकरण कर लोगों को पट्टे देने का राजस्थान गो सेवा समिति शाखा कोटा ने विरोध किया है। इसी को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। जिसमें समिति पदाधिकारियों ने गोचर भूमि पर अतिक्रमियों को पट्टे जारी नहीं करने की मांग की है। समिति के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में लिखा है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 15 दिसंबर 2021 को हुई। जिसमें चारागाह भूमि पर बसी आबादी भूमि के नियमितीकरण करने का प्रावधान किया गया है। इस निर्णय का प्रदेश के सभी को गौशालाओ और गौ भक्तों ने विरोध किया है। ज्ञापन में लिखा है कि पूर्व में राजा महाराजाओं ने गोवंश के लिए चारागाह भूमि छोड़ी थी लेकिन सरकार ने पूर्व में भी इस भूमि को उद्योगों, राजकीय भवनों और आबादी के लिए उपयोग किया है। ऐसे में अब कुछ ही चारागाह भूमि बची है। अब...

महिलाओं ने किया भजन कीर्तन, भगवान के लगाया पौष बड़े का भोग

- नाग नागिन मंदिर में हुआ पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन - महिलाओं ने भजन कीर्तन से की भगवान की आराधना आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगर कोटा के मन्दिरों, विभिन्न समाजों और संगठनों में इन दिनों पौष बड़ा महोत्सव की धूम मची है। इसी कड़ी में बुधवार को कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान की आराधना की और भगवान के भोग लगाकर सभी को पौष बड़ा का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ ही शिव परिवार का मनमोहक श्रृंगार किया गया। नाग नागिन मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने नृत्य कर भगवान की आराधना की। पौष बड़ा महोत्सव के लिए भगवान भोलेनाथ और शिव परिवार का मनमोहक श्रृंगार किया गया। भगवान के सजीले रूप में सभी का मन मोह लिया। नाग नागिन मंदिर के पुजारी पंडित मुकुट शर्मा ने...

लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच अपनी स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना योद्धाओं का करेगा अभिनंदन

बोरखेड़ा में आयोजित हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच अपनी स्थापना का एक वर्ष पूर्ण करने की ओर ओर अग्रसर है। सेवा मंच की ओर से इस मौके पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोरोना काल में सेवा देने वाले योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। यह निर्णय संगठन के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट की सदारत में बोरखेड़ा में आयोजित बैठक में लिया गया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी आय अल्प होने के बावजूद भी उन्होंने कोरोना काल में दूसरों की सेवा की। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बोरखेड़ा में संपन्न हुई। बैठक में लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के 26 जनवरी 2022 को अपने 1 वर्ष पूरा होने पर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए उन सभी समाज सेवकों का स्वागत और अभिनंदन करने का निर्णय लियाा गया, जिन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय अपनी आमदनी कम होने पर भी जनता की सेवा की। सेवा मंच ...

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एंव स्वर्ण प्राशन शिविर में लाभान्वित हुए 300 से अधिक रोगी

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। आत्रेय आयुर्वेदिक अस्पताल और ऐमिल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड और सोहन चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सोहन चिकित्सालय रामनगर मे निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सको द्वारा 300 से अधिक रोगीयों को निशुल्क परामर्श, उपचार एंव दवा वितरण किया गया। अजमेर नगर निगम वार्ड नंबर 4 के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि शिविर का शुभारंभ अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव जी देवनानी ने किया। शिविर में आने वाले सभी रोगियों की निशुल्क जांच की गई, फिर उनको परामर्श केेे साथ ही उपचार किया गया और दवा का भी वितरण किया गया। पार्षद सारस्वत ने शिविर मेंं सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया है। 

5 दिवसीय संस्कार प्रशिक्षण शिविर में सभी में सीखने की विशेष ललक

- गीता परिवार की ओर से डीडीपीएस स्कूल में चल रहा है पांच दिवसीय संस्कार प्रशिक्षण शिविर आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। गीता परिवार की ओर से आरके पुरम स्थित डीडीपीएस स्कूल में आयोजित 5 दिवसीय संस्कार शिविर में सखी में सीखने की विशेष ललक देखने को मिल रही है शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता, देश और देश भक्ति,  हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म और धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के आचरण से रूबरू कराया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन भी सभी ने उत्साह पूर्वक विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक डीडीपीएस स्कूल आरके पुरम में चल रहा है। शिविर का समय प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक का समय रखा गया है। शिविर में  बच्चों को भारत और भारतीयता देश और देश भक्ति,  हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म ओर धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार का आचरण से ओत-पोत किया जाता है। शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए हैं। 29 ...

श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में मौसम की नजाकत के साथ खान- पान में हुआ बदलाव

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में शीतलहर को देखते हुए ठाकुर श्री के पहनावे और खान-पान में विशेष बदलाव किया गया है। प्रातः कालीन दूध के साथ सूखे मेवों का भोग दोपहर की प्रसादी में पराठे के साथ साथ अलग-अलग प्रकार के हलवा का भोग लगाया जाता है। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि ठाकुर जी के दिन में 12:00 से 4:30 तक विश्राम करने के बाद मौसम के अनुसार फल आदि का एवं रात्रि को 9:00 बजे दूध के साथ तिल आदि   से बनी हुई गजक और लड्डू का भोग लगाया जाता है। शीत मौसम के अनुसार पहनावे में भी भारी बदलाव किया जाता है।  ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान को सभी देवी- देवताओं के साथ भारी मखमल एवं सुनील आदि के वस्त्र‌ धारण किए जाते हैं, तथा रात्रि को जयपुर की विशेष गर्म रजाई धारण की जाती है। रात्रि को 9:30 बजे ठाकुर श्री अपनी प्रेयसी के संग श्यन को चले जाते हैं।

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने ऐतिहासिक समारोह में किया पदभार ग्रहण

- लाडपुरा का हर एक कार्यकर्ता प्रधान : गुड्डू  आवाज टुडे न्यूज़ खेड़ारसूलपुर। पंचायत समिति लाडपुरा चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईमुद्दीन गुड्डू ने पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित ऐतिहासिक पदभार ग्रहण समारोह में अपना पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण समारोह में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। पदभार ग्रहण समारोह में सभा को संबोधित करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि  मेने राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी ने और लाडपुरा की जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरूंगा और लाडपुरा की मूलभूत समस्याओं को पूरा करने में तत्पर रहूंगा, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो तीन साल में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी काम किए उसी के चलते जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जताया है। इसके साथ ही गुड्डू ने कहा कि आज जो में इस मुकाम तक पहुंचा हूं इसके पीछे लाडपुरा के कार्यकर्ताओं की मेहनत, लग्न और सच्ची निष्...

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एंव स्वर्ण प्राशन शिविर 28 दिसंबर को

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। आत्रेय आयुर्वेदिक अस्पताल और ऐमिल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड और सोहन चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसंबर को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों का नि:शुल्क परामर्श एंव उपचार अनुभवी चिकित्सको द्वारा किया जाएगा।  वार्ड नंबर 4 के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर रामनगर स्थित सोहन चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। शिविर में बच्चों को स्वर्ण प्राशन पिलाने के साथ साथ ब्लड शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी। शिविर का शुभारंभ अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव जी देवनानी करेंगे।  पार्षद सारस्वत ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।

श्री राधा कृष्ण मंदिर में सजी ठाकुर जी की मनमोहक झांकी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। तलवंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार को ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान का‌ मनभावन श्रृंगार झांकी सजाई गई, जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ उठाया।  प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिदिन भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए और उनसे सभी के लिए मंगल की कामना की।