आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर शाखा कोटा द्वारा ब्रह्मलीन बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी का 38वां बरसी महोत्सव (समाधि दिवस) माइलस्टोन रेजिडेन्सी के पास सीन्ता स्थित केन्द्र परिसर में गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे धूमधाम के साथ मनाया गया। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर शाखा कोटा के प्रवक्ता राजेश गौतम ने बताया कि बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी कुंडलिनी महाविज्ञान के समर्थ सद्गुरु श्री रामलाल जी सियाग के गुरु है तथा भारतीय योग दर्शन की गुरू शिष्य परम्परा से दिक्षा ग्रहण करने पश्चात समर्थ संत सदगुरू श्री रामलाल सियाग ने वर्ष 1993 मे अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर की स्थापना की थी तथा तभी से संस्था द्वारा प्रति वर्ष बाबा श्री गंगाईनाथ महायोगी का समाधि दिवस की तिथि को बरसी महोत्सव आयोजित किया जाता है। बाबा श्री गंगाई नाथ जी महायोगी भारतीय योग दर्शन की नाथ परम्परा के "आई पंथी" नाथ है। तथा ईसाईयो के ईशा भी आई पंथी नाथ परंपरा से दीक्षित संत है जिन्होने ईसाईयो के आई पंथ की स्थापना कर ईसाई पंथ का प्रचार प्...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र