सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरजभान शर्मा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार, वर्चुअल कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

- स्थानीय स्तर पर कोटा के सूचना केंद्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम - जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने सरकारी शिक्षक सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सरकारी शिक्षक और सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के महामंत्री सूरजभान शर्मा को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2022 को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। स्थानीय स्तर पर कोटा के सूचना केंद्र में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आंवली कोटा शहर में शिक्षक सूरजभान शर्मा को यह पुरस्कार राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर दिया गया। समिति ने भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से किए जाने पर सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। सर...

महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना लॉन्च, मंत्री धारीवाल ने किया बुकलेट का विमोचन

- यूडीएच मंत्री ने नगर विकास न्यास की आवासीय योजना की लॉन्च - 110 भूखंडो की महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना की बुकलेट का किया विमोचन, - 1 फरवरी से शुरू करके 18 फरवरी तक लेगी आवेदन पत्र  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा नगर विकास न्यास लगातार सस्ती दरों पर आमजन के आशियाने के सपने को साकार करने में जुटा हुआ है न्यास द्वारा लगातार आवासीय योजनाएं लाई जा रही है इसी कड़ी में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को नगर विकास न्यास की 110 भूखंडों वाली महावीर नगर स्पेशल आवास योजना को सिविल लाइंस आवास पर लांच कर बुकलेट का विमोचन किया। इस मौके पर नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी आर डी मीणा सचिव राजेश जोशी लेखाधिकारी टीपी मीणा , राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल सहित न्यास अधिकारी मौजूद रहे। नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि महावीर नगर स्पेशल आवासीय योजना महावीर नगर पारिजात योजना के समीप है। योजना के तहत भुगतान में विशेष छूट एवं आवेदकों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है 1 फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं 4500 रुपए प्रति वर्ग फीट दर रख...

काली माता मंदिर का होगा कायाकल्प, लोगों ने जताया मंत्री धारीवाल का आभार

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नदी पार वॉर्ड 49 रामचंद्रपुरा बलिता रोड़ स्थित काली माता मन्दिर की स्थानीय निवासियों ने श्री शान्ति कुमार धारीवाल जी से मन्दिर के जीर्णोद्धार की मांग रखी थी। स्थानीय सहवरित पार्षद दीपक नागर ने बताया स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल से रखी गई मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को अति शीघ्र पूरा करने पर लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है इस दौरान मंदिर के कार्य का शुभारंभ अमित जी धारीवाल द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। इस अवसर पर सहविरत पार्षद दिनेश खटीक जितेंद्र केवट व पार्षद मोहन मेघवाल कांग्रेस कार्यकर्ता अर्जुन केवट दिनेश सुवालका सुशील शर्मा टीकम प्रजापति राजेश वर्मा बाबूलाल मेघवाल शिवराज गोस्वामी निजाम भाई सुरेश जी अग्रवाल प्रतीक सैनी जितेंद्र केवट ओम नगर लोकेश गोचर आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे व स्थानीय लोगों ने जल्द स्वीकृत हुए काम की सराहना करते हुए अमित जी धारीवाल को धन्यवाद प्रेषित किया।

कोषाध्यक्ष की एसोसिएशन विरोधी गतिविधियों पर बैठक में की विस्तृत चर्चा

- ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक संपन्न आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कोटा मंडल शाखा वर्कशॉप की अति आवश्यक बैठक सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष द्वारा एसोसिएशन विरोधी किए जा रहे कार्यकलापों के विस्तृत चर्चा की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एसोसिएशन कार्यालय में कोषाध्यक्ष को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कोषाध्यक्ष अनुपस्थित रहे। पूर्व में भी उनसे आग्रह किया गया था लेकिन उन्होंने हिसाब की सूची देने से मना कर दिया। इसकी सूचना सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज मीटिंग का जो एजेंडा है वह कोषाध्यक्ष से हिसाब किताब की प्रतियां सार्वजनिक करना एवं एशियन कार्यालय की दो चाबी सचिव श्री कृष्ण बेरवा के पास मौजूद हैं एक चाबी अध्यक्ष के पास मौजूद है अध्यक्ष की अनुपस्थिति में कार्यालय खोलना संभव नहीं है इसलिए एसोसिएशन कार्यालय खोलने के लिए एक चाबी किसी एक जिम्मेदार व्यक्ति को दी जानी है इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजन अध्यक्ष की सहमति से रखा गया है। बैठ...

कोटडी चौराहे के डिजाइन में किया बदलाव, अब यू रहेगी यातायात की व्यवस्था

- यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद बदला कोटड़ी चौराहे का डिजाइन - नई डिजाइन में क्रॉस ट्रैफिक का नही करना पड़ेगा सामना - कोटडी चौराहे की ट्रैफ़िक व्यवस्था का नया डिज़ाइन आर्केटेक्ट अनूप भरतीरिया ने किया जारी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। यातायात की सुगमता के लिए कोटड़ी चौराहे पर बनाए जा रहे हैं ग्रेड सेपरेटर के डिजाइन में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद बदलाव किया गया है आर्किटेक्ट अनूप भरटीरिया ने नया डिज़ाइन जारी किया है जिसके तहत अब सभी ओर से आने ,जाने वाले वाहन निर्बाध रूप से आ जा सकेंगे।  कोटडी चौराहे की रेडलाइट के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से अब कोटा को निजात मिलेगी।  कोट्डी चौराहे के  नई डिज़ाइन  में सभी तरफ़ से जाने व आने वाले ट्रैफ़िक का ख्याल रखा गया  है । जिससे किसी को भी क्रोस ट्रैफ़िक का सामना नहीं करना पड़ेगा और बिना रुके आप हर दिशा को जा पाएँगे। किसी को भी 125 मीटर से ज़्यादा नहीं घूमना भी नहीं पड़ेगा। यह है नया डिजाइन   इस डिज़ाईन में  स्टेशन रोड, अंटाघर , नयापुरा से आने वाला ट्रैफ़िक बिना किसी रुकावट के सीधा एरोड्रम सर्कि...

राजस्थान के कोटा शहर में पहली बार बौद्ध रीति से संपन्न हुआ विवाह

- डॉ.एच.एन.बौद्ध ने संपन्न करवाई बौद्ध रिति से शादी    आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान केे कोटा शहर में 23 जनवरी को पहली बार बौद्ध रीति-रिवाजों के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया। छावनी चौराहा स्थित होटल द ग्रैंड चांदीराम में आयोजित समारोह में डॉ.एच.एन.बौद्ध ने विवाह संपन्न करवाया। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन कोटा मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र से पधारे मधुकर दुग्धुजी साल्वे व छाया मधुकर साल्वे की सुपुत्री आयुष्मति दिपाली का विवाह कोटा तलवंडी निवासी अजय सांखला व रमा सांखला जी के सुपुत्र आयुष्मान प्रशांत सांखला के साथ बौद्ध संस्कार पद्धति से सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर कोटा रेल्वे में पदस्थापित सैक्सन इन्जिनियर माननीय एन.आर.बौद्ध भी उपस्थित रहे। दोनों परिवारों के परिवार जनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में त्रिरत्नों की भावना व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के आशिर्वाद से डॉ एच एन बौद्ध ने बौद्ध रिति से विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया।     इस अवसर पर वर वधु ने सफेद वस्त्र धारण किए । विवाह सादगी व गरीमा पूर्ण...

सुरक्षित व समर्पित शहर है कोटा, अमेरिका से कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रही कोटा की बेटी

सुरक्षित व समर्पित शहर है कोटा - कोटा की बेटी कृतिका की कलम से...…....✍ सुरक्षित व समर्पित शहर है कोटा कोरोना के बाद फिर आने को आतुर हैं, विद्यार्थी अमेरिका से कोचिंग स्टूडेंटों को मोटिवेट कर रही कोटा की बेटी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। महत्वपूर्ण यह नहीं कि मुझे आगे कौन बढ़ने देगा, महत्वपूर्ण यह कि मुझे आगे बढ़ने से कौन रोकेगा, क्योंकी में कोटा की कोचिंग को जानती हूं, पहचानती हूं, सुरक्षित व समर्पित शहर कोटा में विद्यार्थी आज भी आने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। ये बात कोटा की बेटी कृतिका श्रीवास्तव ने कहीं जिन्होंने स्कूली शिक्षा सेन्टजोन्स कोटा एवं एलन से कोचिंग कर IIT रुड़की से B.Tech एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयार्क से MS करके अमेरिका में भी परचम लहराया। बार्कलेज इनवेस्टमेंट बैंक न्यूयार्क (यूएसए) में वाइस प्रसीडेंस थी वर्तमान में ऐमज़ॉन में कार्यरत है कृतिका ने कहा कि उनकी कई स्टूडेंट व उनके साथियों से बात हुई जिन्होंने कहा कि कई स्टूडेंट कोटा की फिजा में आज भी बसने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में भले ही कुछ दिनों के लिए कोटा में संक्रमण के चलते आवाजाही नहीं हो ...

लोगों को जागरूक कर किया मास्क का वितरण

- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से हुआ आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोविड-19 से बचाव करना है तो घर से ही मास्क लगाकर निकले और कोविड-19 सरकारी गाइडलाइन की अनुपाल ना करें। ऐसे ही अपील के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लोगों और दुकानदारों को जागरूक किया गया और मास्क का वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यासीन नेता के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कोटडी क्षेत्र की शाही जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में स्थानीय लोगो और दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मोहम्मद यासीन नेता ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में जरूरी है कि सभी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और अपने घर से निकलते से पहले ही मास्क लगा ले।  उन्होंने दुकानदारों से भी निवेदन किया की वह स्वयं भी मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना का खात्मा हो सके। लोगों और दुकानदारों को समझाईश के बाद कोविड-19 से बचाव के लिए मा...

गंगापुरसिटी तथा अन्य रेल संस्थानों में बनेगी ओपन जिम

- कोटा मंडल की कर्मचारी समिति की बैठक हुई आयोजित  - वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल की ओर से दिनेश चंद मीणा और मुजाहिद अली खान ने लिया भाग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा मण्डल की कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से श्री दिनेश चंद मीना एसएसई एवं श्री मुजाहत अली खान पैसेंजर लोको पायलट ने संघ का प्रतिनिधित्व किया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि कर्मचारी हितनिधी समिति की बैठक में रेल संस्थान शामगढ़, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी सीनियर एवं गंगापुरसिटी जूनीयर, भरतपुर, बूॅदी पर ओपन जिम स्थापित करने पर सहमति दी गई है तथा शीघ्र ही इन स्थानों पर ओपन जिम स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में चश्में के मूल्य की प्रतिपूर्ति के लिए कुल 29 आवेदन के भुगतान पर सहमति दी गई हैं कृत्रिम दन्तावली की प्रतिपूर्ति के 2 आवेदन के भुगतान सहमति दी गई है पारिवारक सहायता के 02 आवेदन के भुगतान हेतु सहमति दी गई है शैक्षणिक सहायता के 02 आवेदन के भुगतान पर सहमति दी गई। ...

युवा दिवस से निजीकरण एवं एनपीएस के खिलाफ अभियान चलाएगा मजदूर संघ

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से निजीकरण एवं एनपीएस के खिलाफ अभियान चलाकर संपूर्ण मण्डल में रेल कर्मचारियों को जागरूक करेगी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि वर्तमान सरकार की नीतियां कर्मचारियों के हित में नहीं है। रेलवे कर्मचारी दिन-रात कार्य करके गाड़ियों का संचालन करता है यहां तक कि कोरोना काल में भी रेलवे कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना कार्य किया एवं गाड़ियों का संचालन किया उसके उपरांत भी उन्हें पुरूस्कृत करने की बजाय सरकार निजीकरण के माध्यम से कर्मचारियों पर अत्याचार कर रही है। रेलवे में अनेक पद रिक्त होते हुए भी समय पर उनको नहीं भरा जा रहा है जिससे कर्मचारियों पर कार्य का भार बढ़ता जा रहा है।  श्री खालिक ने यह भी बताया कि दिनांक 01.01.2004 के पश्चात भर्ती हुए कर्मचारियों को एनपीएस की श्रेणी में रखा गया है जो कि युवा कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। सरकार की इन्हीं नीतियों के विरोध में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को निजीकरण एवं एनप...

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष श्री सी. एम. उपाध्याय एवं मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जाकर मंडल रेल प्रबध्ंाक श्री पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही संघ की कोटा डीआरएम शाखा के पदाधिकारियों ने सभी अधिकारियों को ग्रीटिंग्स देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मण्डल रेल वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें भी नववर्ष की बधाई दी गई एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सदैव आपके हित में कार्य करता आया है एवं आगे भी कर्मचारी हित में कार्य करता रहेगा।  इस अवसर पर सहायक मण्डल सचिव श्री रविन्द्र शर्मा, कोटा डीआरएम शाखा सचिव श्री दिनेश चंद मीना, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण, कोटा टीआरडी शाखा सचिव श्री ब्रहमदेव शर्मा, मुजाहत अली, अजय चन्दावत सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कन्यादान से बड़ा पुण्य कार्य नही, कोरोना पीड़ित परिवारों का निशुल्क विवाह कराएगा भारत विकास परिषद - श्याम शर्मा

- भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा - विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन  - तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का किया गठन - जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया शुरू आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आगामी 20 फरवरी 2022 रविवार को गोदावरी धाम के सामने स्थित हनुमंत वाटिका के प्रांगण में निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन सोमवार को किया गया। इसके साथ ही विवाह सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है और जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है। भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज तलवंडी शीला चौधरी रोड स्थित होटल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत विकास पर...

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में बुजुर्गों का किया अभिनंदन

- दिव्य भारती प्रहरी संस्था का वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।   कोटा नगर की दिव्यभारती प्रहरी संस्था का तीसरा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह महावीरनगर-।। स्थित प्रशान्ति विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम अग्रवाल जी थे और  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री विजय जी थीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविशंकर जोशी जी ने की।कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। श्री ऋषि उपाध्याय ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये। श्रीमती संतोष शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  श्री दीपक शर्मा ने सर्वधर्म समभाव की भक्ति रचना प्रस्तुत  की। इसके बाद श्री दीपक शर्मा ने अपने सचिव प्रतिवेदन में विगत वर्ष के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। श्री दिनेश लूथरा जी और श्रीमती सरविन्दर कौर जी ने अपनी सुमधुर आवाज में गीत प्रस्तु...

कृष्ण मुरारी मेघवाल को बनाया लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच शिक्षा प्रकोष्ठ का जिला महामंत्री

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अपनी स्थापना का 1 वर्ष पूरा करने की ओर अग्रसर लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच लगातार संगठन में विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में अब कृष्ण मुरारी मेघवाल को शिक्षा प्रकोष्ठ में जिला महामंत्री बनाया गया है। मेघवाल की नियुक्ति पर सभी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के संयोजक मनीष गालव व अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट की सहमति से शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मेघवाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कृष्ण मुरारी मेघवाल को लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच शिक्षा प्रकोष्ठ में जिला महामंत्री नियुक्त किया।

नए पदाधिकारियों का किया स्वागत, वार्षिक लाभांश भी किया वितरित

जय भीम हितकारी समिति की ओर से हुआ आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जय भीम हितकारी समिति की ओर से सोमवार को स्वागत समारोह एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक और जहां जाटव महासभा कोटा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया, वही समिति की ओर से वार्षिक लाभांश का वितरण किया गया। जय भीम हितकारी समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह एडवोकेट ने बताया की समिति द्वारा लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारी समिति की ओर से स्वागत का कार्यक्रम रखा गया एवं जाटव महासभा कोटा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हितकारी समिति के महासचिव राजीव कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष श्री बनवारी लाल चौधरी के दुवारा सभी 282 सदस्यों का लाभांश वितरण किया गया एवं सभी सदस्यों के लिए भोजन आदि का प्रोग्राम रखा गया।  भीम हितकारी समिति द्वारा जाटव महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री हीरालाल, जी कोषाध्यक्ष श्री होरी लाल जी, महासचिव श्री रामवीर सिंह जी एवं सचिव श्री राहुल सिंह जाटव को माला पहनाकर स्वागत किया। ...

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना कोटा ने सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया सिटी रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि 2 जनवरी 2022 को ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना कोटा के पदाधिकारी रहे श्री देव आनंद जी का हाई सीमा के तहत रेल सेवा से दिनांक 31 जनवरी 2022 को रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने पर उनका ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन  कारखाना , कोटा ने भव्य स्वागत किया गया। जिसमें उपस्थित एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मीणा कोषाध्यक्ष अनिल भारती, श्याम लाल मीणा,उपाध्यक्ष चंपा राम मीणा सहायक, सचिव नरेंद्र मीणा संगठन सचिव रामप्रसाद जाटव एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल हुए।  एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह ने देव आनंद की समाज सेवा के बारे मे विवरण सहित बताया श्री देव आनंद जी एक समाजसेवी एवं मुक्तिधाम में भी अपनी कई वर्षों से सेवाएं देते आ रहे हैं तथा आदर्श सेवा मुक्तिधाम के संस्थापक भी है।

आजादी के अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा से जुटने का किया आह्वान

- क्रीड़ा-भारती जिला कोटा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। क्रीड़ा भारती कोटा जिला एवं कोटा महानगर का संयुक्त अधिवेशन मंगलेश्वर महादेव व्यायाम शाला छावनी कोटा में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह नरेन्द्र कंसुरिया ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ जुट जाने का आवाह्न किया। साथ ही भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद पांडेय एवं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एशोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी प्रमोद कुमार शर्मा ने अमृत महोत्सव के तहत सूर्यरथ सप्तमी 9 फरवरी को होने वाले 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विभिन्न संगठनों के आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर गीता परिवार के प्रमुख मनोहर लाल द्विवेदी, पतंजलि परिवार की जिला प्रमुख बहन उर्मिला व्यास, क्रीड़ा भारती के संरक्षक दिलीप सिंह गोड़ व शिवराज सिंह चौधरी व्याख्...

वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद यासीन का किया अभिनंदन

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुआ नव वर्ष स्नेह मिलन का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवार को भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, वही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष नीतू शर्मा, हितेंद्र शर्मा, बजरंग चौहान, सलीम भाई और अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन नेता का जितेंद्र शर्मा विनय शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया।