सूरजभान शर्मा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार, वर्चुअल कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित
- स्थानीय स्तर पर कोटा के सूचना केंद्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम - जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने सरकारी शिक्षक सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सरकारी शिक्षक और सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के महामंत्री सूरजभान शर्मा को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2022 को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। स्थानीय स्तर पर कोटा के सूचना केंद्र में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आंवली कोटा शहर में शिक्षक सूरजभान शर्मा को यह पुरस्कार राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर दिया गया। समिति ने भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से किए जाने पर सूरजभान शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। सर...