- कोटा मंडल की कर्मचारी समिति की बैठक हुई आयोजित
- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल की ओर से दिनेश चंद मीणा और मुजाहिद अली खान ने लिया भाग
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा मण्डल की कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से श्री दिनेश चंद मीना एसएसई एवं श्री मुजाहत अली खान पैसेंजर लोको पायलट ने संघ का प्रतिनिधित्व किया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि कर्मचारी हितनिधी समिति की बैठक में रेल संस्थान शामगढ़, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी सीनियर एवं गंगापुरसिटी जूनीयर, भरतपुर, बूॅदी पर ओपन जिम स्थापित करने पर सहमति दी गई है तथा शीघ्र ही इन स्थानों पर ओपन जिम स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में चश्में के मूल्य की प्रतिपूर्ति के लिए कुल 29 आवेदन के भुगतान पर सहमति दी गई हैं कृत्रिम दन्तावली की प्रतिपूर्ति के 2 आवेदन के भुगतान सहमति दी गई है पारिवारक सहायता के 02 आवेदन के भुगतान हेतु सहमति दी गई है शैक्षणिक सहायता के 02 आवेदन के भुगतान पर सहमति दी गई।
इसी प्रकार हेंडीकैप कर्मचारियों के 99, हैंडीकैप परिवार सदस्य के 59, स्कॉलरशिप के कुल 447 आवेदनों के भुगतान पर सहमति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 120 लोगो की कोरोना की नई लिस्ट भी भुगतान हेतु मुख्यालय को भेजा जाना प्रस्तावित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें