- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से हुआ आयोजन
कोविड-19 से बचाव करना है तो घर से ही मास्क लगाकर निकले और कोविड-19 सरकारी गाइडलाइन की अनुपाल ना करें। ऐसे ही अपील के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लोगों और दुकानदारों को जागरूक किया गया और मास्क का वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यासीन नेता के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कोटडी क्षेत्र की शाही जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में स्थानीय लोगो और दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मोहम्मद यासीन नेता ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में जरूरी है कि सभी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और अपने घर से निकलते से पहले ही मास्क लगा ले।
उन्होंने दुकानदारों से भी निवेदन किया की वह स्वयं भी मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना का खात्मा हो सके। लोगों और दुकानदारों को समझाईश के बाद कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें