सुरक्षित व समर्पित शहर है कोटा
कोरोना के बाद फिर आने को आतुर हैं, विद्यार्थी
अमेरिका से कोचिंग स्टूडेंटों को मोटिवेट कर रही कोटा की बेटी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
महत्वपूर्ण यह नहीं कि मुझे आगे कौन बढ़ने देगा, महत्वपूर्ण यह कि मुझे आगे बढ़ने से कौन रोकेगा, क्योंकी में कोटा की कोचिंग को जानती हूं, पहचानती हूं, सुरक्षित व समर्पित शहर कोटा में विद्यार्थी आज भी आने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। ये बात कोटा की बेटी कृतिका श्रीवास्तव ने कहीं जिन्होंने स्कूली शिक्षा सेन्टजोन्स कोटा एवं एलन से कोचिंग कर IIT रुड़की से B.Tech एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयार्क से MS करके अमेरिका में भी परचम लहराया। बार्कलेज इनवेस्टमेंट बैंक न्यूयार्क (यूएसए) में वाइस प्रसीडेंस थी वर्तमान में ऐमज़ॉन में कार्यरत है कृतिका ने कहा कि उनकी कई स्टूडेंट व उनके साथियों से बात हुई जिन्होंने कहा कि कई स्टूडेंट कोटा की फिजा में आज भी बसने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में भले ही कुछ दिनों के लिए कोटा में संक्रमण के चलते आवाजाही नहीं हो रही हो लेकिन जैसे ही कोरोना के संकट से मुक्ति मिलेगी कोटा फिर से अपने परवान पर होगा और पहले से अधिक जोश और जूनून के साथ यहां विद्यार्थी अपना कॅरियर बनाने आएंगे। कृतिका ने कहा कि अमेरिका हो या विश्व के अधिकांश बडे देश कोटा की कोचिंग को कोई भूल नहीं सकता। अपना कॅरियर बनाना है तो कोटा ही है जहां सुरक्षित और सुकुन के साथ पढ़ाई की जा सकती है। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ कोटा आज भी कोचिंग नगरी की पहचान लिए लोगों के दिल में बसता है।
अवसर को सफलता में बदलने वाला ही है कोटा
उन्होंने कहा कि मेने चुनौतियों का पूवार्नुमान लगाकर स्वयं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए तैयार किया। शैक्षणिक नगरी के शैक्षणिक वातावरण ने श्रेष्ठ शिक्षा का अवसर उपलब्ध करवाया, ऐलन कोचिंग इंस्टीट्यूट ने उन्हें सद्मार्ग के साथ लक्ष्य प्राप्ती के गुर सिखाए। वह जानती थी कि अवसर को सफलता में बदलने वाला ही विजेता बनता है और इस सफलता के पीछे कोटा की कोचिंग का दृढ विश्वास मंजिल को करीब कर देता है। उन्होंने कहा कि पढाई के दौरान एवं उपरांत विश्व के अनेक देशो एवं शहरो में जाने के अवसर प्राप्त हुए लेकिन कोटा से बेहतर कुछ नहीं है।
निराशा और हताशा में विश्वास का दीप जलाया
कृतिका के साथ उनकी कई आईआईटी मित्रों ने कहा कि जीवन में कई बार ऐसे भी क्षण आते है जब हम अपने आपको हताशा व निराशा से घिरा पाते है, यदि हम उन क्षणों में भी अपने आप पर विश्वास रख सके तो वह कोटा की कोचिंग ही थी जिन्होंने विश्वास का दीप जलाए रखा। ऐसा दृढ विश्वास और कहीं नहीं मिल सकता। यहां असफलता का नाम तक नहीं लिया जाता, जीवन सफलता का सोपान करने की प्रबल इच्छा शक्ति प्रत्येक मनुष्य के जीवन में होना चाहिए, क्योकि यही इच्छाशक्ति मनुष्य को कर्म के लिए प्रेरित करती है, यही प्रेरणा हमारी ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देती है, सफलता के इस मूल मंत्र को मानने वाली कृतिका श्रीवास्तव के लिए कहा जा सकता है कि,उन्हें सफलता की यात्रा में और आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और इसके पीछे कठीन परिश्रम के साथ ऐलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की शिक्षा हर क्षेत्र में सफलता के पायदान तक पहुंचाती है। माता-पिता के नैतिक मूल्यों से पोषित और कोटा कोचिंग की शिक्षा पद्धिति से स्टूडेंट आज भी कोटा की धरा को स्पर्श करने के लिए लालायित हैं। अतः कोटा प्रधानमंत्री जी के कथन को कि कोटा शिक्षा की काशी हैं को चरितार्थ करता है मुझे गर्व है कि में कोटा की बेटी हू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें