वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से निजीकरण एवं एनपीएस के खिलाफ अभियान चलाकर संपूर्ण मण्डल में रेल कर्मचारियों को जागरूक करेगी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि वर्तमान सरकार की नीतियां कर्मचारियों के हित में नहीं है। रेलवे कर्मचारी दिन-रात कार्य करके गाड़ियों का संचालन करता है यहां तक कि कोरोना काल में भी रेलवे कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना कार्य किया एवं गाड़ियों का संचालन किया उसके उपरांत भी उन्हें पुरूस्कृत करने की बजाय सरकार निजीकरण के माध्यम से कर्मचारियों पर अत्याचार कर रही है। रेलवे में अनेक पद रिक्त होते हुए भी समय पर उनको नहीं भरा जा रहा है जिससे कर्मचारियों पर कार्य का भार बढ़ता जा रहा है।
श्री खालिक ने यह भी बताया कि दिनांक 01.01.2004 के पश्चात भर्ती हुए कर्मचारियों को एनपीएस की श्रेणी में रखा गया है जो कि युवा कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। सरकार की इन्हीं नीतियों के विरोध में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को निजीकरण एवं एनपीएस से होने वाले नुकसान से जागरूक किया जाएगा तथा 12 जनवरी से लगातार निजीकरण एवं एनपीएस के खिलाफ संपूर्ण मण्डल में अभियान चलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें