- यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद बदला कोटड़ी चौराहे का डिजाइन
- नई डिजाइन में क्रॉस ट्रैफिक का नही करना पड़ेगा सामना
- कोटडी चौराहे की ट्रैफ़िक व्यवस्था का नया डिज़ाइन आर्केटेक्ट अनूप भरतीरिया ने किया जारी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
यातायात की सुगमता के लिए कोटड़ी चौराहे पर बनाए जा रहे हैं ग्रेड सेपरेटर के डिजाइन में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद बदलाव किया गया है आर्किटेक्ट अनूप भरटीरिया ने नया डिज़ाइन जारी किया है जिसके तहत अब सभी ओर से आने ,जाने वाले वाहन निर्बाध रूप से आ जा सकेंगे।
कोटडी चौराहे की रेडलाइट के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से अब कोटा को निजात मिलेगी। कोट्डी चौराहे के नई डिज़ाइन में सभी तरफ़ से जाने व आने वाले ट्रैफ़िक का ख्याल रखा गया है । जिससे किसी को भी क्रोस ट्रैफ़िक का सामना नहीं करना पड़ेगा और बिना रुके आप हर दिशा को जा पाएँगे। किसी को भी 125 मीटर से ज़्यादा नहीं घूमना भी नहीं पड़ेगा।
यह है नया डिजाइन
इस डिज़ाईन में स्टेशन रोड, अंटाघर , नयापुरा से आने वाला ट्रैफ़िक बिना किसी रुकावट के सीधा एरोड्रम सर्किल की तरफ़ जा सकता है। इसी तरह एरोड्रम और झालावाड़ की तरफ़ से आने वाला ट्रेफिक भी सेमी एलिवेटेड ट्रैक से सीधे सीधे बिना किसी रुकावट के चला जाएगा। पहले के डिजाइन में कोटड़ी से एरोड्रम जाने वाले को कैनाल ब्रिज के ऊपर से घूम के आना पड़ रहा था परंतु नए डिजाइन में गुमानपुरा से कोटड़ी और एरोड्रम जाने वाला ट्रेफिक अंडरपास से सीधे बिना किसी रुकावट के जा सकेंगे। इसी तरह से स्टेशन रोड और नयापुरा सेआने वाला ट्रैफ़िक अंडरपास से यू टर्न ले कर गुमानपुरा और सेवन वंडर्स पार्क की रोड पर आसानी से जा सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें