- दिव्य भारती प्रहरी संस्था का वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित
कोटा नगर की दिव्यभारती प्रहरी संस्था का तीसरा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह महावीरनगर-।। स्थित प्रशान्ति विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम अग्रवाल जी थे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री विजय जी थीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविशंकर जोशी जी ने की।कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
श्री ऋषि उपाध्याय ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये। श्रीमती संतोष शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
श्री दीपक शर्मा ने सर्वधर्म समभाव की भक्ति रचना प्रस्तुत की।
इसके बाद श्री दीपक शर्मा ने अपने सचिव प्रतिवेदन में विगत वर्ष के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।
श्री दिनेश लूथरा जी और श्रीमती सरविन्दर कौर जी ने अपनी सुमधुर आवाज में गीत प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने सभी 60 वसन्त पूर्ण करने वाले हमारे 18 वरिष्ठ सदस्यों को शॉल ओढ़ाया, स्मृतिचिन्ह तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया।
श्री राममोहन कौशिक ने सभी अतिथियों को तिलक लगाया। श्री डी.एल.मीनारे, श्रीमती पदमजा पूरकर, श्रीमती सुमित्रा जोशी, एवं श्री रविशंकर जोशी जी अपने जीवन के अस्सी वर्ष पूर्ण करके सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिक सदस्य थे।
इनके बाद श्री राममोहन कौशिक जी श्रीमती मन्जू कौशिक जी श्री नरेन्द्र होरा जी श्री दिनेश लूथरा जी श्रीमती सरविन्दर कौर जी श्री मधुकुमार शर्मा जी श्रीमती निशा शर्मा जी श्रीमती रजनी उपाध्याय जी श्री शरदराज कृष्ण गुप्ता श्री सतीश शर्मा जी श्रीमती संतोष शर्मा जी श्री लक्ष्मीकांत गौड़ जी श्री कृष्णगोपाल कुशवाहा जी श्रीमती चम्पाबाई कुशवाहा जी इस कार्यक्रम मे सम्मानित हुए।
पांच भामाशाह सम्मान के अन्तर्गत डॉ. प्रमिला श्रीवास्तव, डॉ. नीरजा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी शर्मा,श्री शरदराज गुप्ता,श्री सुधीरकुमार, भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किए गए।
श्रीमती निशि कुलश्रेष्ठ जी को भी दानदाता का विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री राममोहन कौशिक जी, ने अपनी लिखित पुस्तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति में से सबके लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की और तत्काल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम अग्रवाल जी, एवं सचिव श्री दीपक शर्मा जी ,श्री विवेक पूरकर ने उपस्थित सदस्यों और आगन्तुकों के साथ इस अनूठे और शानदार कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत मे उपाध्यक्ष श्री राममोहन कौशिक जी ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें