नदी पार वॉर्ड 49 रामचंद्रपुरा बलिता रोड़ स्थित काली माता मन्दिर की स्थानीय निवासियों ने श्री शान्ति कुमार धारीवाल जी से मन्दिर के जीर्णोद्धार की मांग रखी थी। स्थानीय सहवरित पार्षद दीपक नागर ने बताया स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल से रखी गई मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को अति शीघ्र पूरा करने पर लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है इस दौरान मंदिर के कार्य का शुभारंभ अमित जी धारीवाल द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। इस अवसर पर सहविरत पार्षद दिनेश खटीक जितेंद्र केवट व पार्षद मोहन मेघवाल कांग्रेस कार्यकर्ता अर्जुन केवट दिनेश सुवालका सुशील शर्मा टीकम प्रजापति राजेश वर्मा बाबूलाल मेघवाल शिवराज गोस्वामी निजाम भाई सुरेश जी अग्रवाल प्रतीक सैनी जितेंद्र केवट ओम नगर लोकेश गोचर आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे व स्थानीय लोगों ने जल्द स्वीकृत हुए काम की सराहना करते हुए अमित जी धारीवाल को धन्यवाद प्रेषित किया।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें