कन्यादान से बड़ा पुण्य कार्य नही, कोरोना पीड़ित परिवारों का निशुल्क विवाह कराएगा भारत विकास परिषद - श्याम शर्मा
- भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा
- विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन
- तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का किया गठन
- जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया शुरू
भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आगामी 20 फरवरी 2022 रविवार को गोदावरी धाम के सामने स्थित हनुमंत वाटिका के प्रांगण में निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन सोमवार को किया गया। इसके साथ ही विवाह सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है और जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज तलवंडी शीला चौधरी रोड स्थित होटल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष सीताराम गोयल रहे। विवाह सम्मेलन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने का कि सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। ऐसे आयोजनों की आज समाज में आवश्यकता है और वह आवश्यकता इसलिए है कि भारत विकास परिषद का जो परम सूत्र है कि जो व्यक्ति कष्ट में है। उसकी चिंता हम सबको करनी है। अगर व्यक्ति अभाव में है तो उसको कैसे दूर किया जा सकता है। यह हम सबको मिल बैठकर प्रयास करना चाहिए। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पवित्र है। शाखा यह पुनीत कार्य समाज के लिए कर रही है। सभी वर्गों व समाज को एक मंच पर एकत्रित कर इस प्रकार का आयोजन समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव ने अपने संबोधन में विवाह संस्कार एवं यज्ञोपवित संस्कार मंदिर प्रांगण में करने का आह्वान किया क्योंकि भगवान की साक्ष्य में जो कार्य होता है वह निश्चित रूप से सफल होता है और माधव शाखा द्वारा जो यह सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्य करने का निश्चय किया गया है। प्रभु कृपा से वह कार्य सफल हो ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कार्यक्रम हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
भारत विकास परिषद चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा की माधव शाखा द्वारा निरंतर समाज सेवा के अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, जो सराहनीय हैं। भारत विकास परिषद माधव शाखा अध्यक्ष किशन पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया कि माधव शाखा द्वारा यह दूसरा निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व भी 11 जोड़ों का निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। इस वर्ष जिन परिवारों के अभिभावकों का कोरोना में दुखद देवलोक गमन हुआ है, ऐसे कोरोना से पीड़ित परिवारों के निशुल्क विवाह भारत विकास परिषद द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाना है जो आज इस महंगे खर्चीले प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने बच्चों का विवाह नहीं कर पा रहे हैं। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के सभी वर्गो के लिए होगा जोड़ों का रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
माधव शाखा के सामूहिक सरल विवाह प्रकल्प के प्रभारी हेमंत सनाढ्य एवं सह प्रभारी कुसुम जैन ने बताया की शाखा द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में वर वधु को माधव शाखा की ओर से आवश्यक सामान दिए जाएंगे। जिसमें सोने चांदी के आभूषण, पलंग, गद्दा तकिया कंबल, बेडशीट, कुर्सी सेंटर टेबल, बर्तन, अलमारी, गैस चूल्हा आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। विवाह योग्य जोड़ों मे वर की आयु 21 वर्ष एवं वधू की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है। वैवाहिक आयोजन कोरोना गाइडलाइन के पूर्ण पालना के साथ किए जाएंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता, विवेकानंद जी एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों को दुपट्टा उड़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर माधव शाखा के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन माधव शाखा के सचिव नरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार कुसुम जैन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर शाखा के सदस्य अशोक बादल को भाजपा पदाधिकारी मनोनीत होने पर दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माधव शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी एचपी गर्ग केसी गुप्ता सुधीर सक्सेना जेपी गुप्ता चंद्रप्रकाश नागर विष्णु प्रसाद बंसल अशोक बादल अनिल सक्सेना जोधराज उदैवाल अरुण अग्रवाल जगदीश विजयवर्गीय आरसी गोयल आरके जैन विनोद शर्मा केके सक्सेना ओम गुप्ता रुपेश शर्मा वीके भटनागर रमेश गुप्ता श्वेता तिवारी प्रीति गोयल मनोरमा गुप्ता राजेंद्र पोरवाल कैलाश चंद गुप्ता योगेंद्र दीक्षित आशीष व्यास सत्यनारायण विजय टीकम चंद सारंगी इंद्रेश गर्ग बनवारी विनय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें