- क्रीड़ा-भारती जिला कोटा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
क्रीड़ा भारती कोटा जिला एवं कोटा महानगर का संयुक्त अधिवेशन मंगलेश्वर महादेव व्यायाम शाला छावनी कोटा में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह नरेन्द्र कंसुरिया ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ जुट जाने का आवाह्न किया। साथ ही भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद पांडेय एवं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एशोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी प्रमोद कुमार शर्मा ने अमृत महोत्सव के तहत सूर्यरथ सप्तमी 9 फरवरी को होने वाले 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विभिन्न संगठनों के आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर गीता परिवार के प्रमुख मनोहर लाल द्विवेदी, पतंजलि परिवार की जिला प्रमुख बहन उर्मिला व्यास, क्रीड़ा भारती के संरक्षक दिलीप सिंह गोड़ व शिवराज सिंह चौधरी व्याख्याता शा.शिक्षा विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक बालमुकुन्द यादव ने वर्षभर में आयोजित होने वाली संघठन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे जिला शा.शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह हरदौल, व्यायाम शाला के संचालक गोपाल सिसोदिया मंगलेश्वर व्यायाम शाला के संचालक भानू सुमन, क्रीड़ा केंद्र संचालक ओम नगर, देवेन्द्र नगर महानगर संयोजक बनवारी गौतम जिला संयोजक रामेश्वर यादव सहित अनेकों शा.शिक्षको ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें