- डॉ.एच.एन.बौद्ध ने संपन्न करवाई बौद्ध रिति से शादी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
राजस्थान केे कोटा शहर में 23 जनवरी को पहली बार बौद्ध रीति-रिवाजों के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया। छावनी चौराहा स्थित होटल द ग्रैंड चांदीराम में आयोजित समारोह में डॉ.एच.एन.बौद्ध ने विवाह संपन्न करवाया।
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन कोटा मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र से पधारे मधुकर दुग्धुजी साल्वे व छाया मधुकर साल्वे की सुपुत्री आयुष्मति दिपाली का विवाह कोटा तलवंडी निवासी अजय सांखला व रमा सांखला जी के सुपुत्र आयुष्मान प्रशांत सांखला के साथ बौद्ध संस्कार पद्धति से सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर कोटा रेल्वे में पदस्थापित सैक्सन इन्जिनियर माननीय एन.आर.बौद्ध भी उपस्थित रहे। दोनों परिवारों के परिवार जनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में त्रिरत्नों की भावना व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के आशिर्वाद से डॉ एच एन बौद्ध ने बौद्ध रिति से विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर वर वधु ने सफेद वस्त्र धारण किए । विवाह सादगी व गरीमा पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।
आयु. साल्वे जी व सांखला जी ने एन आर बौद्ध तथा डॉ एच एन बौद्ध को उपहार व ग्यारह ग्यारह सौ रुपए भेंट में दिए जिसे एन आर बौद्ध तथा डॉ एच एन बौद्ध ने धम्म ज्योति बुद्ध विहार कोटा को भेंट कर दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें