सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे वर्क शॉप: महिला एसएससी ने कर्मचारी को किया जातिसूचक शब्दों से अपमानित!

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (रेलवे वर्कशॉप) कोटा में कार्यरत महिला अधिकारी द्वारा भत्ते संबंधी जानकारी चाहने पर कर्मचारी को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कोटा ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को शिकायत सौंपी और जांच करवा कर उक्त महिला अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।    एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को कर्मचारी टीकाराम मीना द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि  कर्मचारी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता श्रीमती गीता पेशवानी से कहा कि मैडम मुझे प्रोत्साहन भत्ता कम क्यों मिलता है,जिस पर महिला अधिकारी ने कहा कि आप एससी-एसटी वाले कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं,मैं क्या कोई भी आपको प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिला सकता, तुम्हारी तो औकात क्या है,आरक्षण का गलत लाभ लेकर आप को नौकरी क्या मिल गई,वही बहुत है और कहा कि एक गंदा व्यक्ति आया जो आपको संविधान के जरिए आरक्षण का लाभ दिला गया है। उक्त कर्मचारी ने महिला अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ की गई ...

राजस्थान का बजट लोकलुभावन घोषणाओं का खाली पुलंदा - नागर

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्याक्ष एवं पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को पेश किये गये राजस्थान के बजट को घोषणा के पुलंदे को लोलीपोप करार दिया है। राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागर ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान में चुनाव की घोषणा हो गयी है, जो लोकलुभावन घोषणाएं की गयी है, वो वास्तव में धरातल पर कैसे उतरेगी ? इसको लेकर क्रियान्वयन की रणनीति के विषय में कोई चर्चा या बात नहीं की गयी है। पिछले दो बजट में जिस तरह के वादे किये गये थे, जिन योजनाओं की घोषणाएं की गयी थी, अभी तो उनके धरातल पर उतरने का इन्तजार है। ऐसी कई घोषणाएं सरकार ने कि है, जिनकी अभी तक डीपीआर ही चल रही है। नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा की नहीं। कृषि को लेकर जिस तरह की बाते की गयी है, उससे लगता है कि यह बजट किसानों को खुश करने के बजाय कांग्रेस के मुखिया एवं राजनीतिक आकाओं के लिये है, जिनकी छवि पूरे देश में धूमिल हो चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये...

रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी से 11 मार्च 2022 को सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में रनिंग कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध पखवाडा मनाया जा रहा है । इसी कडी में दिनांक 24.02.2022 को मण्डल कार्यालय कोटा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर्स) के लाईन बाक्स बन्द कर ट्रोली बैग देने के आदेशों के विरूद्ध रनिंग कर्मचारियों में काफी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है । रेलवे बोर्ड के ऐसे आदेशों के खिलाफ रनिंग कर्मचारियों द्वारा दिनांक 24.02.2022 को मण्डल कार्यालय कोटा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।         उन्होने बताया कि वर्तमान में रनिंग कर्मचारियों को और भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है जिसमें मुख्यतः सहायक लोको पायलेटों की 80ः20 प्रतिशत के अनुसार पदोन्नति, पात्र लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर्स की पदोन्नति सूची जारी करने में बिलम्व,...

श्री जीणमाता परिवार के चुनाव संपन्न, गुप्ता बने अध्यक्ष, अग्रवाल को मिली सचिव की जिम्मेदारी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री जीण माता परिवार की आम सभा आहूत की गई। इस में सालाना लेखा- जौखा व अन्य विषयों पर चर्चा होने के बाद सर्व-सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें दिनेश गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया वही रवि अग्रवाल को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष - जगदीश अग्रवाल को, उपाध्यक्ष - बाल मुकुंद खण्डेलवाल को और सह-सचिव- नेमी चंद विजयवर्गीय को चुना गया। अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।

चंबल में गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

आवाज़ टुडे न्यूज़। चंबल में सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी कार छोटी पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे निकल कर उज्जैन बारात ले कर जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों को MBS अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।  कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम - अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा - केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा - इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा - कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर - शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर - राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर - रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर - विकास, नि...

पदोन्नति के लिए फिर से मांगे सेवा मानचित्र, पूर्व में दिए गए सेवा मानचित्र पर नहीं हुई पदोन्नति की कोई कार्यवाही!

- परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक पर पदोन्नति का मामला - कई परिचालक पहुंचे सेवानिवृत्ति के करीब लेकिन अब तक नहीं मिला पदोन्नति का लाभ - रोडवेज प्रबंधन के फैसले से रोडवेज परिचालको में रोष - परिचालकों ने की समय पर पदोन्नति देने की मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान रोडवेज में परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए एक बार फिर से सेवा मानचित्र मांगे गए हैं। कर्मचारियों के माने तो परिचालकों के पदोन्नति के लिए सेवा मानचित्र आगार के मुख्य प्रबंधको के माध्यम से ही पूर्व में भिजवाए जा चुके हैं लेकिन उन पर ना तो कोई फैसला दिया गया और ना ही पदोन्नति दी गई। अब फिर से सेवा मानचित्र मांगे जाने से रोडवेज के परिचालको में रोष है। उन्होंने रोडवेज प्रबंधन पर मनमानी करने और समय पर पदोन्नति नहीं देने का आरोप लगाया है। परिचालकों ने सभी योग्यताएं पूरी करने वाले रोडवेज कर्मियों को नियमानुसार पदोन्नति देने की मांग की है। रोडवेज कर्मियों के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर  लोकेश कुमार सहल कार्यकारी निदेशक (यातायात) -क्रमांक-एफ-3/मुख्य/यातायात/पी-2/21/5...

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर से की शिष्टाचार मुलाकात, बताई कर्मचारियों की पीड़ा

- ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कारखाना कोटा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कारखाना कोटा के निरीक्षण पर मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बातों बातों में ही कारखाने में कार्यरत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एवं प्रभारी की शिकायत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एवं प्रभारियों ने कारखाने में कार्यरत 8-10 कर्मचारियों को पाल रखे है ऐसा प्रत्येक कर रहा है प्रभारियों ने अपने निजी कामों के लिए पाल रखा है जिन्हें पूरी इंसेंटिव भी दिलाई जाती है तथा उनके हिस्से का कार्य अन्य कर्मचारियों से कराया जाता है जिसके कारण कारखाने का कर्मचारी मानसिक संताप में रह रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर को यह भी बताया कि कारखाने के प्रभारी एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ठेकेदारों का बकाया काम भी रेल कर्मचारियों से ही करा रहे हैं इस कारण से कई रेल कर्मचारियों ने दबाव में आकर स्वच्छा सेवानिवृत्ति ले ली है इस तनाव ...

अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दरगाह सीओ के रीडर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

- 2 अन्य लोगो को भी किया गिरफ्तार अपहरण के मामले में एफआर लगाने के लिए मांगी थी तीन लाख रुपये की रिश्वत आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अजमेर एसीबी टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के रीडर भागचंद रावत को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। एसीबी ने इस मामले में 2 अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया है जो इस मामले में दलाल की भूमिका में थे और पेशे से वकील है। आरोपी रीडर ने रिश्वत की यह रकम गंज थाने में दर्ज अपहरण और दुष्कर्म के एक मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में मांगी थी।  परिवादी की और से एसीबी को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी रीडर भागचंद और वकील मनीष उससे मामले में एफआर लगाने के लिए दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के नाम से 3 लाख की मांग कर रहे थे और सौदा 2 लाख 35 हजार में तय हुआ। जिस पर कल देर रात 60 हजार रुपये लेते रीडर को एसीबी की टीम ने दलाल मनीष और एक अन्य युवक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने एसीबी की भनक लगते ही रिश्वत की राशि को टॉयलेट में फेंक दिया जहाँ से एसीबी ने रकम बरामद की। इस मामले में दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा की ...

एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के जोनल पदाधिकारियों पर गबन का आरोप!

- विधिक नोटिस के जरिए मांगा जवाब, दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सहित तीन  पदाधिकारियों को एसोसिएशन के कोटा पदाधिकारी द्वारा कानूनी नोटिस प्रेषित करवाया गया है। जिसमें वर्ष 2016 से आय-व्यय के हिसाब किताब व लेखा-जोखा में अनियमितताएं एवं गड़बड़ी कर गबन का आरोप लगाया है।     परिवादीगण ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह एवं जोनल कार्यकारी सदस्य चंपा राम मीणा द्वारा जरिए अपने अधिवक्ता एडवोकेट ऋषिराज नागर नोटिस जोनल कोषाध्यक्ष ए.पी.वाघमारे,जोनल अध्यक्ष करतार सिंह,जोनल महासचिव पुरुषोत्तम आठिया को प्रेषित किए गए हैं।    परिवादीगण के अनुसार आरोप लगाया गया है कि ए.पी.वाघमारे विपक्षी क्रम-1 कोषाध्यक्ष के पद पर रहते हुए एसोसिएशन के आय-व्यय का हिसाब किताब का लेखा जोखा किया जाता है और एसोसिएशन के कोष की जिम्मेदारी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा आप पर विश्वास जताते हुए आप को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया ह...

आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन ने रेल प्रशासन को दिखाएं काले झंडे

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 5.02.2022 को भोपाल साडीपुका कारखाने में आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ रेल प्रशासन को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन की मांग थी रेल प्रशासन क्षेत्रीय स्तर पर असंवैधानिक रूपसे आरक्षण नीतियों को लागू कर रहा है यदि वापस नहीं लिया तो एसोसिएशन के जोनल महासचिव पुरुषोत्तम आठिया प्रशासन की गलत नीतियों को लेकर उग्र एवं तेज आंदोलन करेंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य कारखाना प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे ,भोपाल की होगी ,काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने में शामिल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके बाथम, सचिव श्री डीके वर्मा, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीपी खातरकर सहित 70 80 लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

समाजसेवी प्रभुलाल योगी के नेतृत्व में मनाया बसंत पंचमी पर्व, किए सेवा कार्य

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। समाजसेवी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोरक्ष सेना के प्रभुलाल योगी के नेतृत्व में अवली-रोजड़ी में बसन्त पंचमी पर्व मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।  समाजसेवी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोरक्ष सेना के प्रभुलाल योगी ने बच्चों को बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती देवी हमारे जीवन मे सुख,शान्ति समृद्धि व स्वास्थ्य लेकर आती है देवी माँ विद्या, कला, संगीत की देवी है व हम सब पर दयालु है,,बसंत पंचमी के अवसर पर  टापरी में रहने वाले ग़रीब परिवार के बच्चों को मिठाई,फल,बिस्किट व चप्पल वितरित किए जिसे पा कर बच्चो के चेहरे खिल उठे। संयोग में चंद्रमोहन गौतम, प्रेमशंकर योगी, कमल मीणा, नितेश मीणा, राधेनागर चितावा, मंगल पंवार पांडेय, हरीशंकर योगी, रामू योगी, दीनदयाल योगी उपस्थित रहे।

80 विद्यार्थियों ने किए 13 सूर्य नमस्कार

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर ज्ञानोदय सेवा संस्थान के सानिध्य में ज्ञानोदय स्टार अकेडमी तीरथ जिला बूँदी मे बसंत पंचमी महोत्सव एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मनोहर द्विवेदी के नैतृत्व में 80 छात्र छात्राओं ने 75 करोड सूर्य नमस्कार की श्रंखला मे 13 सूर्य नमस्कार किये। शाला निदेशक आचार्य चंद्र शेखर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। ग्राम में कार्यरत आँगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताधर्ताओं द्वारा माता सरस्वती का पूजन माल्यार्पण एवं दीपदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीरथ की प्रधानाचार्य एवं ब्लाक पीओ श्रीमति ममता  बाडोलिया जी द्वारा मुख्य आथित्य ग्रहण किया। विशिष्ट अतिथि मनोहर जी द्विवेदी जी के नैतृत्व में 80 छात्र छात्राओं ने 75 करोड सूर्य नमस्कार की श्रंखला मे 13 सूर्य नमस्कार किये । पीत बासंती रंग कै परिधानों नन्हे बच्चों की छवि दर्शनीय थी। निदेशक ने गाँव में सामाजिक जागरूकता हेतु आँगनवाड़ी की टीम को 16 संस्कारों के बारे में बताया ।इस अवसर पर पृथ्वीराज चौहान का भी उनकी वीरता के लिये स्मरण किया गया । PO  ममता...

बिहार नवयुवक समिति धूमधाम से मनाएगी बसंत पंचमी पर्व, होगा सरस्वती पूजन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। बिहार नवयुवक समिति की ओर से बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सरस्वती पूजन सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत 5 फरवरी को सुबह 10:00 बजे सरस्वती पूजन से शुरू होगा। बिहार नवयुवक मंडल समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र ने बताया कि सभी कार्यक्रम सोगरिया स्थित नई बस्ती की गली नंबर 3 में होंगे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम 5 फरवरी को सुबह 10:00 बजे सरस्वती पूजन प्रारंभ होगा इसके बाद 5 फरवरी की शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी। इसके दूसरे दिन 6 फरवरी को सुबह 9:00 बजे पूजन और हवन होगा। इसके बाद प्रातः 11:00 विसर्जन का कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है।

क्षेत्रवासियों और पुलिसकर्मियों में दिखा सामाजिक सौहार्द, पुलिसकर्मी का मनाया जन्मदिन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। गुमानपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली कोटडी पुलिस चौकी में गुरुवार को क्षेत्रवासियों और पुलिसकर्मियों के बीच सामाजिक सौहार्द देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने पुलिसकर्मी का जन्मदिन मना कर उनको शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन नेता ने बताया कि कोटडी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस कर्मियों का हम योगदान है यही वजह है कि क्षेत्र वासियों ने गुरुवार को पुलिसकर्मी दौलत जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया और उनको जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर के पूर्व कोराडी नहीं पुलिस चौकी हमारे श्रीमान दौलत जी हमारे चौकी मैनेजर साहब हमारे मुख्य अतिथि हमारे भजन जी चौहान चाचा, बढ़नी चौहान, बाबू भाई नयापुरा वाले सहित कैसेट वासी मौजूद रहे।

भंवर सिंह हाडा बने लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के उपाध्यक्ष

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि सर्वसम्मति से भंवर सिंह हाड़ा को लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। भंवर सिंह हाडा के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर संयोजक मनीष गालव ,देहात अध्यक्ष एकांत जैन ,परमानंद मीणा, पवन चौहान एडवोकेट, शंभू दयाल अग्रवाल ,अब्दुल जावेद खान ,अंशुल जैन ,सुमित शर्मा मांगीलाल राठौर, जय सिंह चौहान सभी ने उन्हें बधाई दी।

बजट 2022: बनेंगे 80 लाख घर,16 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- इस बजट से अगले 25 साल की बुनियाद

बजट 2022: वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- इस बजट से अगले 25 साल की बुनियाद आवाज़ टुडे न्यूज़। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है.  Budget 2022: सीतारमण बोलीं - जल्द आएगा LIC का IPO वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा Budget News 2022: 16 लाख युवाओं को नौकरियों का वादा सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. Budget 2022: अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. Budget 2022: किसानों से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे राज्यों सरकारों को प्रोत्...