आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (रेलवे वर्कशॉप) कोटा में कार्यरत महिला अधिकारी द्वारा भत्ते संबंधी जानकारी चाहने पर कर्मचारी को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कोटा ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को शिकायत सौंपी और जांच करवा कर उक्त महिला अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को कर्मचारी टीकाराम मीना द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि कर्मचारी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता श्रीमती गीता पेशवानी से कहा कि मैडम मुझे प्रोत्साहन भत्ता कम क्यों मिलता है,जिस पर महिला अधिकारी ने कहा कि आप एससी-एसटी वाले कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं,मैं क्या कोई भी आपको प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिला सकता, तुम्हारी तो औकात क्या है,आरक्षण का गलत लाभ लेकर आप को नौकरी क्या मिल गई,वही बहुत है और कहा कि एक गंदा व्यक्ति आया जो आपको संविधान के जरिए आरक्षण का लाभ दिला गया है। उक्त कर्मचारी ने महिला अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ की गई ...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र