- 2 अन्य लोगो को भी किया गिरफ्तार
अपहरण के मामले में एफआर लगाने के लिए मांगी थी तीन लाख रुपये की रिश्वत
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
अजमेर एसीबी टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के रीडर भागचंद रावत को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। एसीबी ने इस मामले में 2 अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया है जो इस मामले में दलाल की भूमिका में थे और पेशे से वकील है। आरोपी रीडर ने रिश्वत की यह रकम गंज थाने में दर्ज अपहरण और दुष्कर्म के एक मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में मांगी थी।
परिवादी की और से एसीबी को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी रीडर भागचंद और वकील मनीष उससे मामले में एफआर लगाने के लिए दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के नाम से 3 लाख की मांग कर रहे थे और सौदा 2 लाख 35 हजार में तय हुआ। जिस पर कल देर रात 60 हजार रुपये लेते रीडर को एसीबी की टीम ने दलाल मनीष और एक अन्य युवक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने एसीबी की भनक लगते ही रिश्वत की राशि को टॉयलेट में फेंक दिया जहाँ से एसीबी ने रकम बरामद की। इस मामले में दरगाह उपाधीक्षक पार्थ शर्मा की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें